12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पहली बार लिवर का किया गया ट्रांसप्लांट, डॉक्टरों ने रचा इतिहास

बिहार में पहली बार लिवर का ट्रांसप्लांट किया गया है. आइजीआइएमएस के डॉक्टरों ने इस जटिल ट्रांसप्लांट को सफलतापूर्वक कर इतिहास रचा है.

पटना : बिहार में पहली बार लिवर का ट्रांसप्लांट किया गया है. आइजीआइएमएस के डॉक्टरों ने इस जटिल ट्रांसप्लांट को सफलतापूर्वक कर इतिहास रचा है. यहां भर्ती मुजफ्फरपुर के रहने वाले 17 वर्षीय किशोर की मृत्यु के बाद उसके परिजनों ने बुधवार की सुबह अंगदान का फैसला लिया. इसमें हृदय, किडनी, कॉर्निया के साथ लिवर का भी दान किया गया. इसके बाद आइजीआइएमएस के डॉक्टरों ने लिवर ट्रांसप्लांट की वेटिंग लिस्ट में मौजूद बी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप के चार लोगों को सुबह करीब आठ बजे फोन कर बुलाया. इनमें से एक मरीज जो दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाजरत था वह आने को तैयार हुआ. बिहार मूल के इस मरीज की उम्र करीब 47 वर्ष है और वह नोएडा में कार्यरत है.

डॉक्टरों ने रचा कीर्तिमान

मरीज समय पर पहुंचने के लिए चॉटर्ड प्लेन से दिल्ली से पटना आया. मरीज करीब दो बजे पहुंचा. इसके बाद पहले से ही तैयार डॉक्टरों ने लिवर ट्रांसप्लांट के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया. शाम होने से पहले ही ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक हो गया. इस ट्रांसप्लांट को गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के एचओडी व चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनीष मंडल के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने किया. इसमें गैस्ट्रो सर्जरी के डॉ साकेत कुमार, डॉ राकेश, डॉ संजय, डॉ अमरजीत, एनेस्थिसिया विभाग के डॉ प्रकाश दुबे, डॉ निधि आदि शामिल थे. इसकी जानकारी देते हुए डॉ मनीष मंडल ने कहा कि यह ट्रांसप्लांट राज्य में लिवर ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. यह राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें