पहली पुण्यतिथि पर याद किये गये लोजपा नेता रामचंद्र, बड़े भाई रामविलास ने कही बड़ी बात

समस्तीपुर के पूर्व सांसद व लोजपा नेता रामचंद्र पासवान की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. दिल्ली स्थित उनके पुत्र सांसद प्रिंस के आवास पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2020 2:46 PM

पटना : समस्तीपुर के पूर्व सांसद व लोजपा नेता रामचंद्र पासवान की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. दिल्ली स्थित उनके पुत्र सांसद प्रिंस के आवास पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. भाई को याद करते हुए रामविलास पासवान ने ट्वीट किया है कि आज अपने प्यारे छोटे भाई स्वर्गीय रामचंद्र पासवान की पहली पुण्यतिथि पर उनके आवास पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की.

हमारे दिलों में तुम हमेशा जिन्दा रहोगे…

रामविलास ने आगे लिखा है कि मेरे बेटे के समान सबसे प्यारे छोटे भाई रामचंद्र एक साल पहले आज ही के दिन हम सबको छोड़कर इस दुनिया से चले गये. उनकी पहली पुण्यतिथि पर मैं कातर हृदय से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हमारे दिलों में तुम हमेशा जिन्दा रहोगे भाई रामचंद्र.

चाचा जी की कमी मुझे महसूस हो रही है

लोजपा अध्यक्ष और उनके भतीते चिराग पासवान ने भी ट्वीट कर अपने चाचा को याद किया है. चिराग ने लिखा है कि चाचा जी को गुजरे आज एक साल हो गया. सांसद के रूप में व दलित सेना के अध्यक्ष के रूप में स्वर्गीय चाचा जी रामचंद्र पासवान जी का कार्यकाल आज भी मुझे प्रेरित करता है. बीते एक साल में लगातार चाचा जी की कमी मुझे परिवार व पार्टी में महसूस होती रही है.

मुझे उनपर गर्व है

चिराग ने अगले ट्वीट में लिखा है कि चाचा जी अपने व्याहवहार और सादगी भरे जीवन के लिए जाने जाते थे. चाचा जी से मैंने किसी भी विपरीत परिस्तिथि में सहज होना सिखा है. आज चाचाजी के बेटों व मेरे दोनो छोटे भाइयों कृष्णा और प्रिन्स ने भी उनके नाम को रोशन किया है. मुझे उनपर गर्व है. आज के दिन चाचा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

बड़े भाई पारस ने भी दी श्रद्धांजलि

रामचंद्र पासवान के बड़े भाई और लोजपा नेता पशुपति कुमार पारस ने अपने भाई को याद करते हुए ट्वीट किया है कि दलित सेना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, समस्तीपुर से कई बार सांसद रहे मेरे प्यारे छोटे भाई रामचंद्र पासवान की प्रथम पुण्यतिथि पर समस्त परिवार के साथ मर्माहत मन से उनके तैल्य चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version