25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: शांभवी चौधरी के बयान पर मचा घमासान, राजद बोली- जनता का अपमान

Bihar News: वर्तमान में देश की सबसे कम उम्र की सांसदों की सूची में शामिल शांभवी चौधरी के एक बयान को लेकर विपक्ष हमलावर है.

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर से लोजपा (आर) सांसद शांभवी चौधरी इन दिनों अपने के बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र समस्तीपुर को लेकर बड़ा बयान दिया है. एक टीवी कार्यक्रम के दौरान सांसद ने कहा कि जब उन्होंने संसद में समस्तीपुर का मुद्दा उठाया तो तब जाकर लोगों को पता चला है कि समस्तीपुर मैप में कहां है? उनके इस बयान को लेकर विपक्षी दलों ने जमकर निशाना साधा है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

शांभवी का वीडियो वायरल

बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें समस्तीपुर सांसद कह रही हैं कि संसद में उनके द्वारा समस्तीपुर की बात रखने से लोगों को पता चला कि समस्तीपुर बिहार के मैप में कहां है, पहले किसी को पता नहीं था कि समस्तीपुर नक्शे में कहां है? उनके इस बयान के बाद बवाल मचना तय था. सोशल मीडिया पर लोग शांभवी को बता रहे हैं कि भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर, उपन्यासकार देवकीनंद खत्री, पूसा कृषि विश्वविद्यालय और अनुसंधान केंद्र को उनके सांसद बनने से पहले से जान रहे हैं.

शांभवी का पूरा बयान

दरअसल इंटरव्यू के दौरान जब एंकर ने शांभवी से पूछा कि जो विकास मुजफ्फरपुर और दरभंगा में हुआ वो दोनों डिस्ट्रिक्ट से सटे समस्तीपुर में क्यों नहीं हुआ? इसके जवाब में शांभवी ने कहा, “पहले के सांसदों की गैरहाजिरी इसका एक कारण हो सकती है. अभी भी जिस तरह से लोग पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया के बारे में बात करते हैं, समस्तीपुर के बारे में उतनी बात नहीं करते हैं. समस्तीपुर में बहुत संभावना है. लेकिन उसको देखने का नजरिया चाहिए. सब कहते हैं कि कृषि आधारित अर्थव्यवस्था है लेकिन आपको कृषि आधारित उद्योग विकसित करने से किसने मना किया है. जो युवा की ऊर्जा है यहां पर, उसे सही तरीके से इस्तेमाल करने से किसने मना किया है. दरअसल जब अब हम संसद जाते हैं, समस्तीपुर के बारे में बात करते हैं, समस्तीपुर की बात रखते हैं तो लोगों को असल में पता चल रहा है कि समस्तीपुर कहां है बिहार के मैप पर, इससे पहले लोगों को पता भी नहीं था कि समस्तीपुर मैप पर कहां है. वहां पर विकास क्यों नहीं हुआ. इसके बहुत कारण हो सकते हैं. मेरी जवाबदेही और प्राथमिकता ये है कि आने वाले समय में समस्तीपुर का विकास होना चाहिए. समस्तीपुर की जितनी भी बातों को सदन में रखना है, वो मजबूती से रखना चाहिए.”

राजद ने किया विरोध

शांभवी चौधरी के इस बयान पर राजद ने कहा कि बिहार के लोगों को पता है कि 1972 में समस्तीपुर जिला बना था. यहीं जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म हुआ था. वर्तमान सांसद ने ऐसा बयान देकर वहां की जनता का अपमान किया. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान रंजन ने राजद से भी तीखा तंज कसते हुए कहा कि सांसद जी को राजनीति का बेसिक भी पता नहीं है. उपरवाले की कृपा है कि मंत्री की बेटी हैं तो राजनीति में आ गई.

इसे भी पढ़े: JDU: मंत्री अशोक चौधरी के ट्वीट से मचा सियासी बवाल, नीतीश कुमार ने सीएम आवास बुलाया, लिखा- बढ़ती उम्र में…

चाची ने रिश्ते को किया शर्मसार, 14 वर्षीय नाबालिग के साथ करवाई दरिंदगी, जानें मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें