LNMU: चार वर्षीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 61.21% अभ्यर्थी सफल, जाने कब से शुरू होगा नामांकन
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में नामांकन के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी-आइएनटी-बीएड-2022) का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया. अभ्यर्थी वेबसाइट पर अपना लॉगइन आइडी और पासवर्ड डाल कर रिजल्ट देख सकते हैं.
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में नामांकन के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी-आइएनटी-बीएड-2022) का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया. अभ्यर्थी वेबसाइट पर अपना लॉगइन आइडी और पासवर्ड डाल कर रिजल्ट देख सकते हैं. परीक्षा के लिए 9442 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, इनमें 7631 परीक्षा में सम्मिलित हुए. 4671 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है. इस प्रकार 61.21 प्रतिशत सफल हुए हैं. सफल अभ्यर्थियों में 2155 महिलाएं और 2516 पुरुष हैं.
गुरुदत्त पुरुषों और याशी महिलाओं में टॉपर
कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह ने शाम चार बजे विवि की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया. कुलपति ने 120 में से 90 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रसाद गुरुदत्त मनीश्वर और 82 अंकों के साथ महिलाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली याशी कुमारी को फोन पर बधाई दी. सीइटी-आइएनटी-बीएड-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सभी सफल अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग जल्द होगी. सफल अभ्यर्थी वेबसाइट पर लॉगइन कर छह से 12 सितंबर के बीच काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे. ध्यान रखेंगे कि काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा एक बार के लिए ही उपलब्ध रहेगी. उन्होंने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया में कोई भी परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर 07314629842 और इ-मेल आइडी पर अभ्यर्थी संपर्क कर सकते हैं. इस अवसर पर दो वर्षीय सीइटी-बीएड-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता, सीइटी-आइएनटी-बीएड-2022 सलाहकार समिति के सदस्य डॉ बीएस झा, डॉ अवनि रंजन सिंह, डॉ मो ज्या हैदर, डॉ दिवाकर झा, डॉ अरविंद कुमार मिलन, डॉ मिर्जा रुहुल्लाह बेग व अन्य पदाधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित थे.
चार कॉलेजों में 400 सीटों पर होना है नामांकन
चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स राज्य में सिर्फ चार कॉलेजों-भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर अंतर्गत बसुंधरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज और शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज, मुजफ्फरपुर, बैद्यनाथ शुक्ला कॉलेज ऑफ एजुकेशन, वैशाली और माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सीतामढ़ी में है. प्रत्येक कॉलेज में 100 सीटों पर नामांकन होना है.