8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LNMU में डिग्री पार्ट 1 में नामांकन के लिए 2 लाख से अधिक के आवेदन आए, विलंब शुल्क के साथ कल तक का समय

लनामिवि के डिग्री पार्ट वन सत्र 2022-25 में नामांकन के लिए रिकार्ड आवेदन आए है. ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 अगस्त को समाप्त हो गयी. वहीं, लनामिवि में विलंब शुल्क के साथ छात्र कल तक आवेदन कर सकेंगे.

दरभंगा. लनामिवि के डिग्री पार्ट वन सत्र 2022-25 में नामांकन के लिए बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 अगस्त को समाप्त हो गयी. विलंब शुल्क के साथ छात्र 15 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे. 26 जून से 10 अगस्त तक यानी 46 दिनों में एक लाख 99 हजार 824 छात्रों ने नामांकन के लिए शुल्क सहित आवेदन किया है. जबकि आवेदन के लिए दो लाख 64 हजार 034 छात्रों ने पंजीयन करा रखा है.

विवि ने शिड्यूल जारी नहीं किया

विवि ने आगे की प्रक्रिया के लिए अब तक शिड्यूल जारी नहीं किया है. बता दें कि पहले जारी शिड्यूल के अनुसार बिना विलंब शुल्क के 15 जुलाई तक तथा विलंब शुल्क के साथ 16-20 जुलाई तक आवेदन की बात कही गयी थी. बीच में ही विवि ने आवेदन की तिथि तो बढ़ा दी, लेकिन उससे आगे की प्रक्रिया के लिए नया शिड्यूल जारी नहीं किया गया.

तीन लाख पांच हजार 144 सीट हैं

डिग्री पार्ट वन में नामांकन के लिए दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगूसराय के 42 अंगीभूत एवं 36 संबद्ध कॉलेजों में 37 विषयों में नामांकन के लिए तीन लाख पांच हजार 144 सीट है. आवेदकों की तुलना में यह काफी अधिक है. वहीं, आवेदन किये जाने के मामले में विवि के पहले का रिकॉर्ड टूट गया है. पिछले वर्ष कुल एक लाख 92 हजार शुल्क सहित आवेदन मिला था. जबकि इस साल दो दिन शेष रहते ही दो लाख से अधिक आवेदन मिल चुका है. अधिक आवेदन प्राप्त होने के मामले में कहा जा रहा है कि इस वर्ष आवेदन के लिए अधिक समय छात्रों को मिला है. इस वर्ष विलंब शुल्क सहित 51 दिनों का समय छात्रों को दिया गया.

कई विषय में नामांकन नहीं के बराबर

करीब एक दर्जन विषय ऐसे हैं, जिसमें तुलनात्मक दृष्टिकोण से नामांकन नहीं के बराबर होता है. इन विषयों में 15 हजार से अधिक सीट है. इन विषयों में लाइब्रेरी साइंस में 225, लेबर एंड सोशल वेलफेयर में 2005, बंगला में 795, पाली में 225, प्राकृत में 505, नेपाली में 695, भोजपुरी में 225, अरबिक में 350, स्टेटिक्स में 925, रूरल इकोनॉमिक्स में 2380, पर्शियन में 2080, एंथ्रोपोलॉजी में 1380, गणित (कला) में 2885 सीट है. इन सीटों पर नामांकन में छात्रों की कोई विशेष दिलचस्पी नहीं रहती है. इस हिसाब से देखा जाये तो शेष 24 विषयों में दो लाख 90 हजार सीट है.

नया शिड्यूल जल्द जारी कर दिया जायेगा

डीएसडब्ल्यू ने प्रो. विजय कुमार यादव ने कहा कि दो दिनों के भीतर नामांकन प्रक्रिया से संबंधित नया शिड्यूल जारी कर दिया जायेगा. ऑनलाइन आवेदन में ऑनर्स एवं कैटेगरी को छोड़ अन्य गलती में सुधार के लिए दो दिनों का मौका छात्रों को दिया जाएगा. इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी कर दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें