LNMU: दो वर्षीय बीएड में 5017 सीटों पर अब होगा ऑन द स्पॉट नामांकन, इस तारीख से शुरू होगा नामांकन
LNMU के दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में तीन चरणों में नामांकन के बाद अब रिक्त सीटों पर ऑन स्पॉट एडमिशन लिया जायेगा. इसके लिये सीइटी बीएड के स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी ने आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर महाविद्यालयों/संस्थानों में रिक्त सीटों की सूची शनिवार को अपलोड कर दी है.
LNMU के दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में तीन चरणों में नामांकन के बाद अब रिक्त सीटों पर ऑन स्पॉट एडमिशन लिया जायेगा. इसके लिये सीइटी बीएड के स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी (लनामिवि) ने आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर महाविद्यालयों/संस्थानों में रिक्त सीटों की सूची शनिवार को अपलोड कर दी है. अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार, महाविद्यालय/संस्थान में जाकर ऑन द स्पॉट नामांकन के लिये 10 और 11 अक्तूबर को आवेदन कर सकेंगे. 12 अक्तूबर को संबंधित महाविद्यालय/संस्थान अपने नोटिस बोर्ड पर मेधा के आधार पर रिक्त सीटों के विरुद्ध चयनित अभ्यर्थियों के नाम की सूची प्रदर्शित करेंगे. मेधा सूची के अनुसार अभ्यर्थी का नामांकन 13 से 17 अक्तूबर तक लिया जायेगा.
स्पॉट चरण में भी मैरिट के आधार पर ही नामांकन
राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा है कि स्पॉट चरण में भी मैरिट के आधार पर ही अभ्यर्थियों का नामांकन लिए जाएगा. सभी महाविद्यालयों/संस्थानों को नामांकन रोस्टर (जहां लागू है) के नियम का पूरी तरह पालन करना अनिवार्य है. प्रो. मेहता ने कहा कि तीन चरणों की काउंसेलिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 37400 सीटों के विरुद्ध 32383 अभ्यर्थियों ने नामांकन करा लिया है. शेष 5017 सीटों पर नामांकन के लिए ऑन-द-स्पॉट चरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
असुविधा हो तो हेल्प लाइन पर करें संपर्क
डॉ मेहता ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया में किसी तरह की असुविधा होने पर नोडल विवि से संपर्क किया जा सकता है. प्रमाण-पत्र सत्यापन के समय बीएड महाविद्यालयों/संस्थानों एवं अभ्यर्थियों को अगर किसी भी प्रकार की असुविधा हो तो वे हेल्पलाइन नंबर 07314629842, 9431041694, 9931729795, 9431041696 एवं ईमेल helpdeskcetbed2022@gmail.com पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं.
इन विश्वविद्यालयों में इतनी सीट खाली
तीन चरणों के बाद विश्वविद्यालयों में रिक्त सीटों की संख्या घोषित कर दी गयी है. पाटलिपुत्र विवि में 974, मगध विवि में 824, बीआरए बिहार विवि में 738, एमएमएच विवि में 457, एनएनएमयू में 521, आर्यभट्ट विवि में 321, टीएमबी विवि में 285, पूर्णिया विवि में 238, वीकेएसयू में 222, जेपी विवि में 156, मुंगेर विवि में 124, बीएनएमयू में 101, पटना विश्वविद्यालय में 40 और केएसडीएसयू में 16 सीट खाली है.