Loading election data...

LNMU: बीएड कोर्स में नामांकन को लेकर तीसरी सूची जारी, 8843 सीटों पर होगा नामांकन, जानें पूरी प्रक्रिया

LNMU में दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्री में नामांकन के लिए स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी (लनामिवि) ने 8843 सीटों पर नामांकन के लिए तीसरी सूची सोमवार की शाम जारी कर दी है. इससे पहले दूसरी चयन सूची के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2022 6:56 AM

LNMU में दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्री में नामांकन के लिए स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी (लनामिवि) ने 8843 सीटों पर नामांकन के लिए तीसरी सूची सोमवार की शाम जारी कर दी है. इससे पहले दूसरी चयन सूची के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी. स्टेट नोडल आफिसर प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि तीसरी सूची में शामिल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर लॉग-इन कर आवंटित महाविद्यालय/संस्थान की स्वीकृति देते हुये 21 से 26 सितंबर तक तीन हजार रुपये आंशिक शुल्क जमा करेंगे. 21 से 27 सितंबर तक आवंटित महाविद्यालय/संस्थान में पेपर सत्यापन करा कर नामांकन लेना है.

नामांकन प्रक्रिया से जुड़े दो नये कॉलेज

प्रो. मेहता ने बताया कि दो वर्षीय बीएड में नामांकन के लिए तीसरे चरण में बीआरए बिहार विवि, मुजफ्फरपुर के तहत राम बरन राय बीएड कॉलेज एवं पूर्णियां विवि पूर्णियां के अंतर्गत एसआरपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज को शामिल किया गया है. नामांकन में अभ्यर्थियों को अगर किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वे हेल्फलाइन नंबर 07314629842, 9431041694, 9931729795, 9431041696 एवं ईमेल helpdeskcetbed2022@gmail.com पर कार्यालय अवधि में संपर्क कर सकेंगे.

एमएमटीएम कालेज में वैश्विक परिप्रेक्ष्य में हिंदी विषय पर संगोष्ठी आज

एमएमटीएम कालेज में हिंदी विभाग की ओर से कल 20 सितंबर को ”वैश्विक परिप्रेक्ष्य में हिन्दी” विषय पर संगोष्ठी एवं कवि गोष्ठी होगी. इसमें लनामिवि पीजी हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. अजीत कुमार वर्मा, प्रो. प्रभाकर पाठक, एमएलएसएम कॉलेज के हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ अमर कांत कुमर, डॉ कृष्ण कुमार झा, डॉ सतीश कुमार सिंह, सीएम कालेज की डॉ बिंदु चौहान, एमआरएम कालेज की प्रो. नीलम सेन के अलावा डॉ नरेंद्र कुमार मिश्र प्रमुख रूप से शामिल होंगे. यह जानकारी प्रधानाचार्य डॉ उदय कांत मिश्र ने दी है.

पीजी अंग्रेजी विभाग में संगोष्ठी कल

डॉ प्रभात दास फाउण्डेशन एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पीजी अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्व शांति दिवस पर 21 सितंबर को भाषण प्रतियोगिता सह संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. ”एन्ड रेसिजम : बिल्ड पीस” विषय संगोष्ठी होगी. यह निर्णय अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. मंजू राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बैठक में डॉ अखिलेश्वर सिंह, डॉ पुनीता झा, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ एके बच्चन, डॉ संकेत कुमार झा, फाउण्डेशन के सचिव मुकेश कुमार झा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version