गंगा पर समानांतर पुल के लिए ठेका एजेंसी से एलओए साइन नहीं, वर्क ऑर्डर के बाद शुरू होगा

विक्रमशिला सेतु के समानांतर गंगा नदी पर पुल निर्माण का ठेका देश की बड़ी कंपनी लार्सन एंड टूब्रो को मिला है. अप्रैल-मई से काम शुरू होने की बात भी कही गयी है, लेकिन अभी तक ठेका एजेंसी के साथ लेटर ऑफ ऑथराइजेशन (एलओए) साइन नहीं हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 15, 2021 12:10 PM

भागलपुर. विक्रमशिला सेतु के समानांतर गंगा नदी पर पुल निर्माण का ठेका देश की बड़ी कंपनी लार्सन एंड टूब्रो को मिला है. अप्रैल-मई से काम शुरू होने की बात भी कही गयी है, लेकिन अभी तक ठेका एजेंसी के साथ लेटर ऑफ ऑथराइजेशन (एलओए) साइन नहीं हुआ है. इसके आधार पर ही ठेका एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी होगा.

समानांतर पुल का ठेका का टेंडर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नयी दिल्ली से फाइनल हुआ है. एलओए भी मंत्रालय स्तर से ठेका एजेंसी से साइन होगा और वहां से ही उन्हें वर्क ऑर्डर निर्गत किया जायेगा. इसके बिना ठेका एजेंसी काम शुरू नहीं करा सकती.

19 फरवरी के फाइनेंसियल बिड में सबसे कम लागत का प्रस्ताव लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) कंपनी का निकला था. एलएंडटी का आठ अरब 38 करोड़ रुपये में अप्रोच रोड सहित पुल निर्माण का प्रस्ताव था. इस आधार पर फोरलेन पुल का निर्माण एलएंडटी नामक ठेका एजेंसी को मिला है. समानांतर पुल का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

अगुवानी घाट की तरह ही गंगा में बनेगा केबल स्टे ब्रिज

गंगा में बनने वाला पुल अगुवानी घाट की तरह ही केबल स्टे ब्रिज होगा. करीब 1116.72 करोड़ रुपये की इस परियोजना को चार साल में 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

68 पाये वाले पुल के दोनों ओर रहेगा फुटपाथ : समानांतर पुल 68 पायों का बनेगा. नंबर एक पाया नवगछिया, तो आखिरी 68 नंबर का पाया भागलपुर तरफ रहेगा. पुल पर दोनों ओर फुटपाथ रहेगा. गंगा नदी पर 120 मीटर का स्पेन बनेगा. पुल की लंबाई 4.367 किमी होगी.

एक नजर में

  • पुल की लंबाई 4.367 किमी

  • पुल की चौड़ाई 04 लेन

  • पुल पर सड़क के दोनों किनारे रहेगा फुटपाथ

  • पुल का पाया 68

  • पुल का स्पेन 120 मीटर

  • पुल निर्माण की अवधि

  • 04 वर्ष (वर्ष 2025)

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version