बिहार: सहकारी बैंकों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी, 129 करोड़ लोन की राशि हुई एनपीए

आरबीआइ के नियम के अनुसार कुल ऋण का पांच फीसदी ही एनपीए होना चाहिए था. शेष रकम की वसूली करनी है. मामला सामने आने के बाद सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इन जिलों को पांच फीसदी तक एनपीए का आंकड़ा लाने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2023 12:59 AM

मनोज कुमार, पटना. बिहार के सहकारी बैंकों की ओर से मनमानी तरीके से ऋण की रकम को एनपीए (नॉन परफोर्मिंग एसेट्स) करने का मामला उजागर हुआ है. ऋण की लगभग 129 करोड़ रकम नियमों की अनदेखी कर बैंकों ने एनपीए कर दिया है. इनमें खगड़िया, मोतिहारी, बेगूसराय व वैशाली टॉप पर हैं. खगड़िया में 26 फीसदी, मोतिहारी में 18 प्रतिशत, बेगूसराय में भी 18 फीसदी तथा वैशाली में 16 प्रतिशत तक ऋण की रकम एनपीए कर दी गयी है.

ऋण का पांच फीसदी ही एनपीए होना चाहिए

आरबीआइ के नियम के अनुसार कुल ऋण का पांच फीसदी ही एनपीए होना चाहिए था. शेष रकम की वसूली करनी है. मामला सामने आने के बाद सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इन जिलों को पांच फीसदी तक एनपीए का आंकड़ा लाने का निर्देश दिया है. वहीं, अन्य जिलों में भी दस फीसदी तक ऋण को एनपीए कर दिया गया है. सचिव ने इसमें भी सुधार करने का निर्देश दिया है.

बैंक क्यों करती है एनपीए

गौरतलब है कि बैंकों की ओर से दिये गये ऋण की वसूली नहीं होने पर बैंक इसे फंसा हुआ कर्ज मानकर एनपीए (नॉन परफोर्मिंग एसेट्स) घोषित कर देता है. कई बार आरोप लगते हैं कि बैंक और ऋण धारक की मिलीभगत से भी ऐसा किया जाता है.

मोतिहारी में सर्वाधिक 77 करोड़ किया गया एनपीए

मोतिहारी में लगभग 77 करोड़ रुपया सहकारी बैंक ने एनपीए किया है. खगड़िया में 29 करोड़, वैशाली में 8 करोड़ तथा बेगूसराय में 15 करोड़ ऋण की रकम एनपीए कर दी गयी है. सचिव ने इसमें शीघ्र सुधार का निर्देश दिया है.

Also Read: काम की खबर: वेतनभोगी कर्मचारी बिना फॉर्म 16 के भी दाखिल कर सकते हैं इनकम टैक्स रिटर्न, जानें कैसे
चार वर्षों में 35595 लाख रुपया किया गया एनपीए

राज्य में सहकारी बैंकों की 23 शाखाएं हैं. वर्ष 2019 से 2022 तक कुल 35595 लाख ऋण की रकम को एनपीए किया गया है. वर्ष 2019 में 9972 लाख, वर्ष 2020 में 8874 लाख, वर्ष 2021 में 6599 लाख तथा वर्ष 2022 में 10150 लाख ऋण की रकम एनपीए की गयी है.

Next Article

Exit mobile version