Lockdown 3.0 : भागलपुर के निजी स्कूलों को निर्देश जारी, लॉकडाउन में अभिभावकों पर फीस का दबाव बनाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
लॉकडाउन के दौरान भागलपुर के निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर फीस जमा करने के लिए बनाए जा रहे दबाव को लेकर जिला शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों पर नकेल कसने की तैयारी शुरु कर दी है.गुरुवार को भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक निर्देश जारी किया है जिसमें जिला के सभी प्राइवेट स्कूलों को यह कहा गया है कि स्कूल प्रशासन ( किसी भी तरह की ) फीस जमा करने को लेकर अभिभावकों पर दबाव ना बनाये.
लॉकडाउन के दौरान भागलपुर के निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर फीस जमा करने के लिए बनाए जा रहे दबाव को लेकर जिला शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों पर नकेल कसने की तैयारी शुरु कर दी है.गुरुवार को भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक निर्देश जारी किया है जिसमें जिला के सभी प्राइवेट स्कूलों को यह कहा गया है कि स्कूल प्रशासन ( किसी भी तरह की ) फीस जमा करने को लेकर अभिभावकों पर दबाव ना बनाये.
बताया जा रहा है कि अभिभावकों को फीस जमा करने के लिए स्कूलों से लगातार मैसेज आ रहे हैं. जबकि सरकार ने लॉकडाउन तक फीस जमा करने के लिए किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाने का निर्देश पहले ही स्कूल प्रशासन को दे दिया है.विभाग के डीइओ ने कहा है कि निर्देश देने के बाद भी अगर कोई स्कूल अभिभावकों से किसी भी तरह की फीस मांगने का दबाव बनाती है तो उस स्कूल के स्कूल प्रशासन के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दूसरी तरफ कुछ अभिभावकों ने बताया कि इस लॉकडाउन में परिवार के सामने कई संकट हैं. लेकिन सरकार के निर्देश के बाद भी शहर के कुछ बड़े निजी स्कूल लगातार मैसेज भेजकर फीस जमा करने का दबाव दे रही है.