Lockdown 3.0 in Bihar : बिहार में प्रभारी मंत्रियों को जिले में नहीं जाने की सलाह, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चलायें काम

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने लॉकडाउन की अवधि में सभी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिले में नहीं जाने की सलाह दी है. मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने इस आशय का पत्र सभी विभागों के मंत्रियों के आप्त सचिवों को जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2021 11:57 AM

पटना . मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने लॉकडाउन की अवधि में सभी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिले में नहीं जाने की सलाह दी है. मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने इस आशय का पत्र सभी विभागों के मंत्रियों के आप्त सचिवों को जारी कर दिया है.

पत्र में उन्होंने लिखा है कि कोरोना महामारी के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है. ऐसी स्थिति में यह सूचना प्राप्त हो रही है कि मंत्रीगण विभिन्न सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन और अन्य कार्यों को लेकर अपने निर्वाचन क्षेत्र या अपने प्रभार वाले जिलों में दौरा कर रहे हैं.

उन्होंने लिखा है कि पूरे बिहार में कोरोना वायरस जनित महामारी के संक्रमण की दूसरी लहर के प्रभाव में है. राज्य सरकार द्वारा महामारी को नियंत्रित करने के लिए व्यक्तियों और वाहनों के आवागमन पर कड़ा प्रतिबंध लगाया है.

मंत्रीगण द्वारा प्रतिबंधों की अवधि में जिलों का भ्रमण करने से आम जनता द्वारा इन प्रतिबंधों का पालन दृढ़ता से किये जाने पर विपरीत प्रभाव पड़ना संभावित है.

ऐसे में प्रतिबंध की अवधि के दौरान राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं या कोरोना की स्थिति में अपने निर्वाचन क्षेत्र या प्रभार वाले जिले में भ्रमण न किया जाये. मंत्रीगण द्वारा किसी प्रकार की समीक्षा की आवश्यकता होने पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया जाये.

Next Article

Exit mobile version