एक तरफ जहां लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों का ट्रेनों से अपने घर वापस आने का सिलसिला जारी है वहीं सोशल मीडिया पर इसी कड़ी से जुड़ा एक भावुक कर देने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवती प्लेटफार्म के फर्स पर पड़ी है.वहीं उसके दो मासूम बच्चे हकीकत से अंजान होकर अपनी मां को उठाने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन का बताया जा रहा है और #Muzzafarpur हैशटैग के साथ ट्वीटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर काफी ट्रेंड कर रहा है.
Also Read: गुल्लक के पैसों से बेटियों ने किया मां का अंतिम संस्कार, लॉकडाउन के कारण सूरत में फंसे रह गए पिता
That child prodding the dead mother lying lifeless on a railway platform. May it burn forever on our collective consciousness. It's too heartbreaking#Muzaffarpur pic.twitter.com/7wO4FjSbB0
— Murari Kumar (@iMurariKumar) May 27, 2020
बिहार के कटिहार की बताई जा रही महिला :
वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला की पहचान बिहार के कटिहार की अरबीना खातून के रूप में हुई है.जिसकी मौत अहमदाबाद से मधुबनी जा रही श्रमिक एक्सप्रेस में संदिग्ध स्थिति में हो गयी.उसके शव को मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर उतारा गया.शव के स्टेशन पर उतारते ही जंक्शन पर अफरातफरी का माहौल हो गया.मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
तीन दिनों से थी बीमार :
मृतका के जीजा मोहम्मद वजीर ने कहा कि वह कटिहार के आजमनगर का रहने वाला है. अहमदाबाद में मजदूरी करता है. उसकी साली तीन दिनों से बीमार थी.अचानक ट्रेन में गर्मी की वजह उसकी तबियत खराब हो गयी. मुजफ्फरपुर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी.वहीं मामले को लेकर डीएसपी रमाकांत उपाध्याय ने कहा दोनों मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही खुलासा होगा कि मौत किस वजह से हुई है. इधर, प्रशासन ने एंबुलेंस के माध्यम से पूरे परिवार को कटिहार भेज दिया है.