आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत अब सभी जरूरतमंदों को मुफ्त अनाज और चना का वितरण, बिना राशन कार्ड के भी ले सकेंगे लाभ
केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने आज यह घोषणा की है कि लॉकडाउन के दौरान सभी जरूरतमंद लोगों को आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत मुफ्त अनाज और चना का वितरण सरकार के द्वारा किया जाएगा.खाद्य मंत्री ने आज यह स्पष्ट किया है कि इस पैकेज के तहत मुफ्त अनाज और चना का लाभ केवल प्रवासी एवं फंसे हुए प्रवासियों के लिए ही नहीं बल्कि वैसे सभी जरूरतमंद लोगों के लिए भी है जिनके पास NFSA या राज्य राशनकार्ड में से कुछ भी नहीं है.
केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने आज यह घोषणा की है कि लॉकडाउन के दौरान सभी जरूरतमंद लोगों को आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत मुफ्त अनाज और चना का वितरण सरकार के द्वारा किया जाएगा.खाद्य मंत्री ने आज यह स्पष्ट किया है कि इस पैकेज के तहत मुफ्त अनाज और चना का लाभ केवल प्रवासी एवं फंसे हुए प्रवासियों के लिए ही नहीं बल्कि वैसे सभी जरूरतमंद लोगों के लिए भी है जिनके पास NFSA या राज्य राशनकार्ड में से कुछ भी नहीं है.
सरकार ने राज्यों को यह स्पष्ट कर दिया है कि आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत मुफ्त अनाज और चना देने की घोषणा प्रवासी एवं फंसे प्रवासियों के अलावा वैसे सभी जरूरतमंद लोगों के लिए भी है जिनके पास NFSA या राज्य राशनकार्ड में से कुछ भी नहीं है। 1/2 @narendramodi pic.twitter.com/idrxRO2I73
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) May 22, 2020
उन्होने स्पष्ट किया है कि सभी जरूरमंदों को ये सुविधा मुहैया करायी जाएगी जिसके तहत इस साल मई और जून माह के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो अनाज प्रत्येक माह के लिए दी जा सकेगी.वहीं केंद्रीय खाद्य मंत्री ने कहा कि लाभार्थियों की पहचान करना राज्यों की जिम्मेदारी होगी और वितरण का काम पूरा होने के बाद सभी राज्य, लाभार्थियों की सूची 15 जुलाई तक केन्द्र को भेज दें.
आज सभी राज्यों के खाद्य मंत्रियों और सचिवों के साथ विडियोकान्फ्रेसिंग में NFSA, PMGKAY, आत्मनिर्भर भारत पैकेज व वन नेशन वन राशनकार्ड की प्रगति की समीक्षा की और इनको सुचारू रूप से चलाने पर चर्चा हुई। सभी राज्यों ने खुलकर अपनी बातों रखीं। 1/6
@narendramodi @FCI_India @nafedindia pic.twitter.com/eVVH0PRIrw— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) May 22, 2020
बता दें कि आज रामविलास पासवान ने सभी राज्यों के खाद्य मंत्रियों और सचिवों के साथ विडियो कान्फ्रेसिंग के द्वारा मिटिंग की थी जिसमें NFSA, PMGKAY, आत्मनिर्भर भारत पैकेज व वन नेशन वन राशनकार्ड की प्रगति की समीक्षा की गई थी.वहीं इनको सुचारू रूप से चलाने पर सभी राज्यों ने अपनी बातें रखीं थी.वहीं इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों के बीच बांटे जा रहे अनाजों के बारे में उन्होंने जानकारी ली थी.