Lockdown : पूर्णिया शहर में आज से 48 घंटे का मिनी लॉकडाउन, खुली रहेंगी आवश्यक सेवा की दुकानें
पूर्णिया. कोरोना संक्रमण को देखते हुए शनिवार से 48 घंटे के लिए दिन में मिनी लॉकडाउन लगेगा. जिला प्रशासन ने शनिवार और रविवार को नगर निगम क्षेत्र में सभी दुकान और प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
पूर्णिया. कोरोना संक्रमण को देखते हुए शनिवार से 48 घंटे के लिए दिन में मिनी लॉकडाउन लगेगा. जिला प्रशासन ने शनिवार और रविवार को नगर निगम क्षेत्र में सभी दुकान और प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
इस आदेश में आवश्यक सेवाओं को बंद से बाहर रखा गया है. शनिवार और रविवार को विशेष रूप से शहर में मिनी लॉकडाउन रहेगा.
जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सप्ताह में दो दिन पूर्ण बंद का निर्णय लिया है. प्रशासन का मानना है कि इस बंदी से बाहरी स्थलों में लोगों का आवागमन कम होगा, जिससे संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगेगा.
इधर, रात में नाइट कर्फ्यू पहले से लागू है. इस दौरान शहर में आवश्यक सेवा यानी दवा, रसद सामग्री, दूध, सब्जी, फल, औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ भोजनालय एवं रेस्टोरेंट को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन के साथ खुले रहने की इजाजत है.
भोजनालय एवं रेस्टोरेंट से जरूरी भोजन लोगों को घर ले जाने या प्रतिष्ठान द्वारा होम डिलिवरी करने की सुविधा उपलब्ध होगी.
Posted by Ashish Jha