13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lockdown in Bihar : 15 मई तक हर भूखे को मिलेगा खाना, आपदा प्रबंधन विभाग का सामुदायिक रसोई शुरू

यह निर्णय लिया गया कि 15 मई तक सभी जिलों में सामुदायिक रसोई का संचालन किया जाये. इसे लेकर विभाग ने सभी जिलों के डीएम को दिशा-निर्देश भेज दिया है.

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए 15 मई तक राज्य भर में संपूर्ण लॉकडाउन किया है. ऐसे में हर दिन काम कर खाने वाले गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंद को परेशानी नहीं हो और वह सुबह-शाम भोजन कर सकें, इसे लेकर आपदा प्रबंधन समूह की बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 15 मई तक सभी जिलों में सामुदायिक रसोई का संचालन किया जाये. इसे लेकर विभाग ने सभी जिलों के डीएम को दिशा-निर्देश भेज दिया है.

चिह्नित स्थानों पर चलेगी रसोई

विभाग ने लॉकडाउन के दौरान जिलों में मजदूर, निर्धन, निराश्रित व जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन की संभावित समस्या के मद्देनजर सभी जिलों के अंतर्गत चयनित स्थानों पर सामुदायिक रसोई स्थापित की जा रही है, जिसमें रात- दिन में भोजन की व्यवस्था की जायेगी.

यह दिया गया निर्देश

सामुदायिक रसोई में बिजली, पेयजल, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूर से किया जाये. अन्य सुरक्षा मानकों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाये. सामुदायिक स्थल पर सुरक्षा के संबंध के लिये पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये.

हर दिन का भेजना होगा रिपोर्ट

विभाग ने सभी जिलाधिकारी को यह भी निर्देश दिया है कि रसोई में कितने लोगों को भोजन कराया जा रहा है. जिले में सामुदायिक रसोई की संख्या क्या है. पूरा ब्योरा हर दिन 11:00 बजे तक विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

गरीब और जरूरतमंदों को खाने में दिक्कत न हो

आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमंदों को खाने में किसी भी जिले में दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर सभी जिलाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि 15 मई तक सामुदायिक रसोई का संचालन करें .

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें