लॉकडाउन एक्सटेंशन के बीच नीतीश सरकार ने चिकन, मटन और मछली की बिक्री पर से रोक हटा ली है. मतस्य पालन विभाग ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है. राज्य में अब कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए इन सामानों की बिक्री की जा सकती है. बता दें कि राज्य में 15 मई से 25 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाई गई है.
मतस्य विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार राज्य में मटन, चिकन, मछली और अंडा की खरीद-बिक्री पर किसी भी तरह की प्रतिबंध नहीं रहेगी. विभाग ने कहा है कि मछली, मुर्गी, मांस एवं अण्डा की बिक्री निर्धारित समय सीमा के अनुकूल खुलेगी और इनके आवागमन तथा मत्स्य शिकारमाही की छूट रहेगी. इस संबंध में सभी डीएम को निर्देश जारी किया है.
इतना ही नहीं, बिहार में लॉकडाउन के नए नियमों के अनुसार बिहार के शहरी क्षेत्रों में दुकान को खोलने की समय सीमा में कटौती की गई है. राज्य के शहरी इलाकों में सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही दुकान खोला जा सकता है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से दोपहर के 12 बजे तक दुकान खोलने की छूट दी गई है. पहले 11 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति थी.
बिहार में 25 मई तक बढ़ा है लॉकडाउन– बताते चलें कि बिहार में कोरोना महामारी के देखते हुए 25 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इस बाबत जानकारी दी थी. बिहार में 5 मई से ही लॉकडाउन लागू है. राज्य मे कोरोनावायरस के करीब 10 हजार नए केस रोज सामने आ रहे हैं.
Also Read: Lockdown ने बढ़ाई तरबूज किसानों की टेंशन! खेत में पक कर फसल तैयार, नहीं मिल रहे खरीददारPosted By : Avinish Kumar Mishra