Lockdown in Bihar : बिहार में मोबाइल इंटरनेट की खपत 30 फीसदी बढ़ी, डेढ़ माह में खर्च किया 55 करोड़ जीबी मोबाइल डेटा
कोरोना महामारी के दौरान मोबाइल इंटरनेट की खपत काफी बढ़ी है. इसमें 25 से 30 फीसदी तक का इजाफा दर्ज किया गया है. सूबे में मोबाइल उपभोक्ताओं ने महज डेढ़ माह में लगभग 55 करोड़ जीबी मोबाइल डेटा का उपयोग किया.
सुबोध कुमार नंदन, पटना . कोरोना महामारी के दौरान मोबाइल इंटरनेट की खपत काफी बढ़ी है. इसमें 25 से 30 फीसदी तक का इजाफा दर्ज किया गया है. सूबे में मोबाइल उपभोक्ताओं ने महज डेढ़ माह में लगभग 55 करोड़ जीबी मोबाइल डेटा का उपयोग किया.
मिली जानकारी के अनुसार इस साल फरवरी में लगभग 1.50 करोड़ जीबी मोबाइल डेटा हर दिन उपयोग हुआ, जो मई के दूसरे सप्ताह तक बढ़कर 2.10 करोड़ जीबी तक पहुंच गया. कंपनियों के अधिकारियों की मानें तो इस बार वर्क फ्रॉम होम होने के साथ होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों ने मोबाइल इंटरनेट का उपयोग सबसे अधिक किया है.
इसमें वीडियो कॉलिंग का उपयोग काफी बढ़ गया है. फिलवक्त जो लोग हॉस्पिटल में भर्ती हैं, वे लोग भी अपने सगे-संबंधियों से जुड़े रहने और अपना मन बहलाने के लिए भी मोबाइल इंटरनेट का उपयोग काफी कर रहे हैं.
इस बीच सूबे के 8.53 करोड़ मोबाइल उपभोक्तओं में से 80 फीसदी ने इंटरनेट का उपयोग किसी न किसी तरीके से किया. इसमें ऑनलाइन शॉपिंग, टीका देखने तथा अन्य मनोरंजन साइट देखने में खर्च किया.
इतना ही नहीं लोगों ने अपने मोबाइल पैकेज में बदलाव कर लिया, ताकि अधिक से अधिक डेटा मिल सके. टेलीडेंसिटी मामले में बिहार में अभी 100 में 52.98 फीसदी लोग दूरसंचार सेवा से जुड़े है.
Posted by Ashish Jha