पटना. शादी-विवाह की तिथि पहले से तय थी और अचानक ही लॉकडाउन हो गया़ इस दौरान आकस्मिक सेवा को छोड़कर तमाम निजी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी. अगर किसी को जरूरी काम से पटना जिले के अंदर या दूसरे जिले में जाना है तो इसके लिए इ-पास की व्यवस्था की गयी है. लेकिन शादी-विवाह को लेकर कोई ऑप्शन नहीं था, जिसके कारण शादी-विवाह के लिए गाड़ी पास जारी करने के लिए लोग आवेदन देने में असमर्थ थे.
ऑप्शन नहीं होने के कारण लोगों की काफी परेशानी बढ़ गयी थी. लेकिन, बुधवार की शाम शादी-विवाह को लेकर भी इधर-उधर जाने का ऑप्शन आ गया. जिस पर आप क्लिक करके शादी-विवाह को लेकर इधर-उधर जाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इ-पास जारी करने के लिए कारणों की जो लिस्ट दी गयी है, उसमें अपनी और संबंधी की शादी को लेकर दो ऑप्शन दिया गया है. इन दोनों में से एक ऑप्शन पर क्लिक कर इ-पास के लिए आवेदन दे सकते हैं.
विदित हो कि जिले के अंदर, दूसरे जिले में जाने के लिए और दूसरे राज्य में जाने के लिए इ-पास की व्यवस्था प्रशासन के माध्यम से किया जाना है. इसके बिना कोई भी व्यक्ति इधर-उधर नहीं जा सकता है.
इ-पास को serviceonline.bih.gov.in के लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि इ-पास केवल दुल्हा-दुल्हन व उनके घर वालों को ही निर्गत किया जायेगा.
इधर राज्य में लगे लॉकडाउन के दौरान पुलिस मुख्यालय ने पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की छुट्टी रद्द कर दी है. जानकारी के अनुसार एडीजी मुख्यालय ने इस बाबत आदेश जारी किया है.
आदेश में कहा गया है कि पुलिस विभाग फ्रंट लाइन वर्कर के तौर पर काम कर रहा है. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान उनकी आवश्यकता है, इसलिए इस अवधि तक छुट्टी रद्द रहेगी, हालांकि विशेष परिस्थिति में संबंधित अधिकारी छुट्टी दे सकेंगे.
Posted by Ashish Jha