पटना. दो जून से आठ जून तक दुकानों और प्रतिष्ठानों के खुलने एवं बंद करने संबंधी दिन एवं समय का नये सिरे से निर्धारण किया गया है. जिला की दुकानें व प्रतिष्ठान अब तीन श्रेणियों में बांट कर अलग-अलग निर्धारित दिन पर खुलेंगे. इनके खुलने का समय सुबह छह बजे बजे से दोपहर दो बजे तक ही होगा.
बुधवार को इलेक्ट्रिकल गुड्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, सैलून, पार्लर, ऑटोमोबाइल से जुड़े तमाम दुकान, वाहन प्रदूषण केंद्र, फर्नीचर की दुकान, स्टेशनरी व सौदर्य प्रसाधन की दुकानें खुलेंगी. उक्त दुकान व प्रतिष्ठान सुबह छह बजे से दो बजे दिन तक खुलेंगे.
लॉकडाउन का पालन कराने व खुलने वाले दुकानों पर नजर रखने के लिए दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की कई टीम सड़क पर रहेगी. यह तमाम टीम सड़कों पर लॉकडाउन का पालन व दुकानों के अंदर कोविड प्रोटोकॉल के तहत नियमों का पालन करायेगी. इसके साथ ही अगर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया तो दुकानों को तत्काल बंद भी करा दिया जायेगा.
लॉकडाउन के तहत प्रदत्त दिशा निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए जिले में 45 स्टैटिक टीम , 7 गश्ती दल ,8 धावा दल का गठन किया गया है. स्टेटिक टीम में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
सरकार के द्वारा तय नियम का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का मंगलवार को आदेश डीएम एवं एसएसपी द्वारा दिया गया है. उन्होंने संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की ब्रेफिंग कर प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.
इस कड़ी में जगह- जगह पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तैनाती की गयी है. इनके द्वारा सघन जांच अभियान एवं निर्गत आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा. इस क्रम में डाक बंगला चौराहा, कारगिल चौक, पटना जंक्शन, हड़ताली मोड़, एनआईटी मोड़, बोरिंग रोड चौराहा , राजेंद्र नगर टर्मिनल, सगुना मोड़, आशियाना दीघा रोड मोड, आयकर गोलंबर, दीघा मोड़, गांधी चौराहा, त्रिपोलिया मोड आदि स्थानों पर उनकी प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिले में सात गश्ती दल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.
Posted by Ashish Jha