Lockdown in Bihar : बिहार लॉकडाउन 0.3 पर फैसला आज, ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ सकती है सख्ती
कोरोना महामारी को लेकर राज्य में तीसरे दौर के लॉकडाउन पर सोमवार को फैसला होगा. संभावना जतायी जा रही है कि तीसरे लॉकडाउन में ग्रामीण इलाकों में सख्ती बढ़ायी जा सकती है.
पटना. कोरोना महामारी को लेकर राज्य में तीसरे दौर के लॉकडाउन पर सोमवार को फैसला होगा. संभावना जतायी जा रही है कि तीसरे लॉकडाउन में ग्रामीण इलाकों में सख्ती बढ़ायी जा सकती है.
सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक होगी. सूत्रों ने बताया कि रविवार को मुख्य सचिव ने गृह, स्वास्थ्य, पुलिस महकमे के अधिकारियों के साथ कोरोना के हालात और लॉकडाउन को लेकर विचार-विमर्श किया.
अधिकतर विभाग लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं. कोरोना महामारी को लेकर सोमवार को आपदा प्रबंधन समूह (क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप) की बैठक बुलायी गयी है.
मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण की अध्यक्षता में गठित आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, शिक्षा, श्रम संसाधन के साथ ही पुलिस व अन्य विभागों के आलाधिकारी कोविड-19 के वर्तमान हालात पर विचार-विमर्श करेंगे.
इसके बाद लॉकडाउन-3 को लेकर निर्णय लिया जायेगा. संभावना है कि तीसरा लॉकडाउन पांच जून तक कर दिया जाये. पहला लॉकडाउन पांच मई से जबकि दूसरा लॉकडाउन 15 मई को लगा था. जिलों से कोरोना को लेकर वर्तमान कोरोना पॉजिटिव मरीजों और होम आइसोलेशन में रहनेवाले लोगों की रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया जायेगा.
Posted by Ashish Jha