19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lockdown in Bihar : बिहार में एटीएम से निकासी 40 प्रतिशत तक बढ़ी, पटना में लोग रोज निकाले जा रहे दस करोड़

कोरोना महामारी के बीच कैश निकालने के लिए अब लोगों की निर्भरता एटीएम पर अधिक हो गयी है. पहले चरण के मुकाबले अधिक सजग और सतर्क हुए लोग मोटी रकम भी एटीएम से निकाल रहे हैं और लॉकडाउन और सामाजिक दूरी के नियमों को देखते हुए बैंक जाने से बच रहे हैं.

पटना. कोरोना महामारी के बीच कैश निकालने के लिए अब लोगों की निर्भरता एटीएम पर अधिक हो गयी है. पहले चरण के मुकाबले अधिक सजग और सतर्क हुए लोग मोटी रकम भी एटीएम से निकाल रहे हैं और लॉकडाउन और सामाजिक दूरी के नियमों को देखते हुए बैंक जाने से बच रहे हैं.

एटीएम से पैसे निकालने में लगभग 40% का इजाफा हुआ है. सूबे में 6639 एटीएम और 6,10,36,885 कार्डधारक हैं. वहीं, पटना जिले में 1509 एटीएम और 53,42,298 एटीएम कार्डधारक हैं.

बैंक अधिकारियों की मानें, तो फिलवक्‍त एटीएम में हर दिन लगभग 12 करोड़ रुपये लोड किये जा रहे हैं. वहीं, लोग एटीएम के जरिये लगभग 10 करोड़ रुपये की निकासी हर दिन कर रहे हैं. पहले लोग औसतन एक बार में दो हजार से चार हजार रुपये निकालते थे.

अब लगभग 40 फीसदी अधिक यानी चार हजार से आठ हजार रुपये एक बार में निकाल रहे हैं. भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक सात मई 2021 को 29,39,997 करोड़ रुपये के करेंसी नोट चलन में थे, जो 26 मार्च 2021 को 28,58,640 करोड़ रुपये थे.

वरीय चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश खेतान के अनुसार लोग आपात जरूरतों के लिये कैश अपने पास रख रहे हैं. साथ ही वे संक्रमण के खतरे को देखते हुए पैसा जमा करने या निकालने के लिए बैंक जाने से भी बच रहे हैं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें