Facebook पर मोहब्बत, लॉकडाउन में शादी और अब पति निकला ऐसा…अजब प्रेम की गजब कहानी क्या है?
Bihar News In Hindi: फेसबुक पर मैसेंजर में बातचीत पहले प्यार में बदला और फिर दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद युवक पत्नी को कोरोना के बढ़ते कहर के बहाने घर ले चलने की बात कही और रेलवे स्टेशन पर छोड़कर भाग गया. यह कहानी भले आपको अटपटा सा लगे, लेकिन बक्सर में बुधवार को एक युवती ने अपनी यह व्यथा स्टेशन पर मौजूद पुलिसकर्मियों को बताई, जिसके बाद रेलवे पुलिस हरकत में आई और लड़के को ढूंढने का काम शुरु कर दी.
फेसबुक पर मैसेंजर में बातचीत पहले प्यार में बदला और फिर दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद युवक पत्नी को कोरोना के बढ़ते कहर के बहाने घर ले चलने की बात कही और रेलवे स्टेशन पर छोड़कर भाग गया. यह कहानी भले आपको अटपटा सा लगे, लेकिन बक्सर में बुधवार को एक युवती ने अपनी यह व्यथा स्टेशन पर मौजूद पुलिसकर्मियों को बताई, जिसके बाद रेलवे पुलिस हरकत में आई और लड़के को ढूंढने का काम शुरु कर दी.
दरअसल, बलिया निवासी विवेक वर्मा कुछ दिन पहले कुशीनगर के प्रगति नामक महिला से शादी की. बताया जा रहा है कि यह शादी लव मैरिज थी. दोनों के बीच फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. इधर, शादी के बाद पति महिला को लेकर पुणे चला गया. जहां कोरोना और लॉकडाउन के कारण उसकी नौकरी चली गई, जिसके बाद दोनों पुणे से घर के लिए निकल पड़े.
महिला ने बताया कि फेसबुक पर चैट के दौरान उसे विवेक वर्मा नामक शख्स से प्रेम हो गया. इसके बाद लॉकडाउन में दोनों ने शादी कर ली. महिला ने बताया कि शादी के बाद पति उसे लेकर पुणे चला गया. जहां कुछ दिन रहने के बाद दोनों घर आ रहे थे. महिला ने आगे बताया कि पति उसके साथ पुणे में मारपीट भी करता था.
पुलिस ने लिया एक्शन- महिला की बात सुनने के बाद बक्सर रेल पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. पुलिस ने उक्त महिला से पूछने के बाद उसके ससुराल भिजवा दिया. वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि पति नौकरी छूटने से परेशान था, जिसके बाद उसन घर आने का बहाना बनाया. इसी दौरान पति रेलवे स्टेशन पर उतरकर भाग गया. फेसबुक पर प्यार और फिर शादी अब लड़के ने लड़की छोरा तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।
Also Read: Bihar News: जमीनी विवाद सुलझाने के फेर में फंसे सीओ, ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पढ़ें पूरा मामला
Posted By : Avinish Kumar Mishra