29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटनाः बेली रोड पर चारों तरफ बेरोकटोक दौड़ सकेंगी गाड़ियां, जानिए कब से चालू हो रहा लोहिया पथ चक्र का अंडरपास

बोरिंग कैनाल रोड में 200 मीटर सड़क तैयार हो रही है. यह सड़क अंडरपास होकर गुजरेगी. हड़ताली मोड़ से मोहिनी मोड़ तक इसका निर्माण होना है.

हड़ताली मोड़ के पास लोहिया पथ चक्र का अंडरपास 20 अक्तूबर से पहले चालू हो जायेगा. दुर्गापूजा में लोग अंडरपास से होकर दारोगा राय पथ व बोरिंग कैनाल रोड में बिना बाधा के वाहन से फर्राटा भरेंगे. दारोगा प्रसाद राय पथ साइड में 95 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. बोरिंग कैनाल रोड साइड में 200 मीटर तैयार होनेवाले रास्ते में 120 मीटर काम पूरा हो चुका है. हड़ताली मोड़ पर लोहिया पथ चक्र के फ्लाइओवर के नीचे अंडरपास के निर्माण का काम पूरा हो गया है. केवल एक भाग में सड़क तैयार करने का काम बाकी है. फ्लाइओवर के निर्माण के लिए अंडरपास में सपोर्ट के लिए लगे लोहे को रॉड को खोला जा रहा है. अंडरपास के तैयार होने पर आने-जाने की सुविधा शुरू हो जायेगी.

बोरिंग कैनाल रोड में 200 मीटर सड़क हो रही तैयार

बोरिंग कैनाल रोड में 200 मीटर सड़क तैयार हो रही है. यह सड़क अंडरपास होकर गुजरेगी. हड़ताली मोड़ से मोहिनी मोड़ तक इसका निर्माण होना है. सूत्र ने बताया कि 120 मीटर काम पूरा हो चुका है. अब 80 मीटर का काम बाकी है. बोरिंग कैनाल रोड से बेली रोड की ओर जानेवाले लोग अंडरपास होकर निकलेंगे. दारोगा राय पथ में लोहिया पथ चक्र का हिस्सा बन कर तैयार है.बोरिंग कैनाल रोड की तरफ निर्माण काम पूरा होते ही चालू कर दिया जायेगा.

बिना बाधा के ट्रैफिक संचालन होगा

अंडरपास का निर्माण होने पर बेली रोड सहित हड़ताली मोड़ के समीप दारोगा प्रसाद राय पथ व बोरिंग कैनाल रोड में बिना किसी बाधा के ट्रैफिक संचालन होगा. बोरिंग कैनाल रोड से बिहार म्यूजियम की ओर जाने व विश्वेशरैया भवन से बोरिंग कैनाल रोड आने के लिए सर्विस रोड तैयार हो रहा है. दारोगा प्रसाद राय पथ से बेली रोड में सचिवालय की ओर आने- जाने के लिए सर्विस रोड तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें