23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सीमांचल में 75 लाख से अधिक मतदाता, दो चरण में डाले जाएंगे वोट, जानिए 4 जिलों में चुनाव की तैयारी..

बिहार के सीमांचल इलाके में दो चरणों में वोटिंग की जाएगी. एक सीट पर मई में तो बांकि सीटों पर अप्रैल में मतदान होंगे.

लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. चुनाव के तारीखों की घोषणा निर्वाचन आयोग ने कर दी है. बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं. सीमांचल में भी चुनाव की तैयारी अब तेज हो चुकी है. आचार संहिता लगने के साथ ही अब पाबंदियां भी लागू हो गयी है. सीमांचल में ही पिछले लोकसभा चुनाव में पूरे बिहार में विपक्ष को एकमात्र सीट पर जीत मिली थी. इस बार का घमासान और अधिक दिलचस्प होने की संभावना है. पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया में प्रशासन की ओर से भी तैयारी तेज हो चुकी है.

अररिया में 7 मई को मतदान..

अररिया में लोकसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण दौर शुरू हो चुका है. निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान की तिथि घोषित किये जाने के बाद जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुका है. जिले में लोकसभा आम चुनाव के तीसरे चरण में आगामी 07 मई को मतदान होगा. इसे लेकर अधिसूचना 12 अप्रैल को जारी की जायेगी. आदर्श आचार संहिता लागू होने बाद आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी इनायत खान ने मीडिया कर्मियों को इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी. जिलाधिकारी ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के बाद अभ्यर्थी 19 अप्रैल तक अपना नामांकन जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में समर्पित कर सकेंगे. चुनाव अभ्यर्थियों के नामों की संवीक्षा के लिए 20 अप्रैल की तिथि निर्धारित है. 22 अप्रैल तक अभ्यर्थी चुनाव से अपना नाम वापस ले सकेंगे. इसके बाद अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 07 मई को जिले में मतदान संपन्न कराया जाना है. मतगणना के लिए 04 जून की तिथि निर्धारित है.

अररिया में 20 लाख से अधिक मतदाता इस बार डालेंगे वोट

जानकारी देते हुए जिलाधिकारी इनायत खान ने बताया कि जिले में वैध मतदाताओं की कुल संख्या 20 लाख 05 हजार 830 है. इसमें 10 लाख 43 हजार 512 पुरुष मतदाता व 09 लाख 62 हजार 225 महिला मतदाता व 93 अन्य मतदाता शामिल हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में कुल 1994 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. चुनाव की सफलता को लेकर जिले में कुल 260 सेक्टर पदाधिकारी नामित किये गये हैं. जिले मतदान की प्रक्रिया सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए फिलहाल 2317 बीयू, 2568 सीयू, 2770 वीवीपैट फिलहाल उपलब्ध हैं. इवीएम व वीवीपैट का एफएलसी का कार्य संपन्न हो चुका है. जिलाधिकारी ने बताया कि आचार संहिता प्रभावी होने के बाद जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है.जिला नियंत्रण कक्ष का संचालन भी शुरू कर दिया गया है. चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन सहित संबंधित अन्य शिकायत नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06453- 222309 पर दिया जा सकता है.

कटिहार में 26 अप्रैल को होगा मतदान

कटिहार संसदीय क्षेत्र में द्वितीय चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान कराया जायेगा. इसके लिए अधिसूचना 28 मार्च को जारी होगी व उसी दिन से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी. कटिहार के डीएम ने बताया कि आसन्न लोकसभा चुनाव के तहत कटिहार जिले में कुल 2129801 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 1105550 पुरुष मतदाता है. जबकि 1024209 महिला मतदाताओं की संख्या है. अन्य मतदाताओं की संख्या 42 है. डीएम ने यह भी बताया कि जिले के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र पूर्णिया संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 302411 मतदाता पूर्णिया लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करेंगे. इसमें 154233 पुरुष मतदाता है. जबकि 148166 महिला मतदाता है. अन्य मतदाता की संख्या 12 है. कटिहार जिले के लिए कुल 2151 मतदान केंद्र बनाये गये है. जबकि इसमें पूर्णिया संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 300 मतदान केंद्र शामिल है.डीएम ने कहा कि इस बार 16953 दिव्यांग मतदाता है.

किशनगंज में 26 अप्रैल को मतदान

किशनगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र को लेकर डीएम तुषार सिंगला ने प्रेसवार्ता कर बताया कि किशनगंज लोकसभा के लिए अधिसूचना जारी करने की तिथि 28 मार्च, नाम निर्देशन करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल, नाम संवीक्षा करने की तिथि 5 अप्रैल, नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल, मतदान की तिथि 26 अप्रैल, मतगणना की तिथि 4 जून निर्धारित है. डीएम ने बताया कि जिले में चार विधानसभा क्षेत्र किशनगंज, ठाकुरगंज, बहादुरगंज और कोचाधामन में कुल 1211331 मतदाता है. इसमें पुरुष मतदाता 624524, महिला मतदाता 5,86,759 और अन्य मतदाता 48 है. उन्होंने बताया कि 18 से 19 आयु वर्ग के कुल मतदाता 20777 है. साथ ही 20 से 29 आयु वर्ग के कुल मतदाता 290053 मतदाता है. वहीं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता 11208 है. वहीं दिव्यांग मतदाता 15100 है. डीएम ने बताया कि जिला में कुल पोलिंग स्टेशन 1136 है इसमें 668 बूथ लोकेशन में है और 606 ग्रामीण इलाके में है. जिला में कुल 132 सेक्टर ऑफिसर है. कुल 39 स्टेटिक टीम है. बीबीटी टीम भी है जो मतदान केंद्रों की स्थिति को बताएगी.

पूर्णिया में 26 अप्रैल को मतदान

पूर्णिया के जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने शनिवार की शाम आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बताया कि यहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. 28 मार्च को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन भरने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल होगी. 5 अप्रैल को संवीक्षा एवं 8 अप्रैल को नाम वापसी की तिथि तय की गयी है. उन्होंने बताया कि 4 जून को मतगणना होगी और 6 जून तक चुनाव की सभी प्रक्रिया समाप्त कर ली जाएगी. जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि इस चुनाव में 22 लाख 03 हजार 753 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 11 लाख 39 हजार 537 पुरुष और 10 लाख 64 हजार 137 महिला एवं 73 अन्य मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि कुल 2200 पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें