Lok Sabha Chunav: बिहार में पहले चरण के घमासान के लिए महारथी तैयार, जानिए इन 4 सीटों का सियासी इतिहास..

Lok Sabha Chunav: बिहार की 4 सीटों पर पहले फेज का मतदान होना है. जानिए इन चारो सीटों पर कौन उम्मीदवार उतारे गए..

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 27, 2024 11:46 AM
an image

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है और बिहार में 40 सीटों पर भी घमासान की तैयारी तेज हो चुकी है. एनडीए और महागठबंधन की ओर से उनके उम्मीदवार मैदान में उतारे जा रहे हैं. बिहार में 7 चरणों में मतदान होने हैं. बिहार की 4 सीटों पर पहले फेज में वोटिंग होनी है. जमुई, गया, नवादा और औरंगाबाद सीट पर ये मुकाबला पहले चरण का होना है. एनडीए ने चारो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जबकि महागठबंधन में सीट शेयरिंग की फंसी पेंच के बीच ही राजद की ओर से भी इन सीटों पर प्रत्याशी उतारे जा चुके हैं.

बिहार की 4 सीटों पर पहले फेज में मतदान

बिहार की 4 सीटों पर पहले ही चरण में मतदान होना है. जमुई, औरंगाबाद, नवादा और गया की सीट पर 19 अप्रैल 2024 को पहले फेज में वोटिंग होगी. महागठबंधन में अभी सीट शेयरिंग का पेंच नहीं सुलझा है. हालांकि होली पर दिल्ली में तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि राजद, कांग्रेस और वामदल एकसाथ चुनावी मैदान में उतरेंगे और सीट शेयरिंग पर कोई विवाद नहीं है. बुधवार को भी दिल्ली में राजद और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक है. इससे पहले राजद ने पहले फेज की सीट समेत कई सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए और उन्हें सिंबल दे दिया है. एनडीए ने भी पहले फेज के चारों सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए हैं. जिसके बाद अब राजद उम्मीदवारों से उनकी टक्कर होनी है.

गया सीट पर घमासान..

गया संसदीय सीट पर राजद की ओर से कुमार सर्वजीत को उम्मीदवार बनाया गया है जो राज्य सरकार में मंत्री रह चुके हैं. जबकि एनडीए की ओर से हम पार्टी के प्रत्याशी जीतनराम मांझी हैं. वर्ष 2004 में इस सीट से राजद के प्रत्याशी राजेश मांझी जीते थे. उसके बाद 2009 और 2014 में भाजपा के हरि मांझी तो 2019 के चुनाव में जदयू के विजय मांझी जीते. इस बार एनडीए के जीतनराम मांझी और महागठबंधन से राजद के कुमार सर्वजीत के बीच टक्कर होना है.

नवादा सीट का मुकाबला..

नवादा संसदीय सीट पर भी गया की तरह ही 2004 में ही अंतिम बार राजद ने जीत का स्वाद चखा था. तब बिहार में राजद सत्ता में थी और वीरचंद पासवान आरजेडी से सांसद बने थे. उसके बाद 2009 में भाजपा से भोला सिंह जीते तो वर्ष 2014 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने जीत दर्ज की थी. 2019 में लोजपा के प्रत्याशी रहे चंदन सिंह ने एनडीए के लिए जीत दर्ज की. इसबार लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए की बात करें तो भाजपा ने विवेक ठाकुर तो राजद ने श्रवण कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया है.

जमुई में कौन मारेगा बाजी..

जमुई लोकसभा सीट इसबार एनडीए में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) के खाते में गयी है और अरुण भारती उम्मीदवार बने हैं. जबकि महागठबंधन में राजद ने अर्चना रविदास को अपना प्रत्याशी बनाकर उन्हें सिंबल थमाया है. बीते तीन लोकसभा चुनाव में एनडीए ने ही यहां अपने जीत का झंडा गाड़ा है. 2009 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आयी इस सीट पर तब जदयू उम्मीदवार भूदेव चौधरी जीते. उसके बाद 2014 और 2019 में चिराग पासवान यहां से जीतकर सांसद बने. अब लोजपा (रामविलास) और राजद के बीच इसबार टक्कर होगी.

औरंगाबाद में राजद पहली बार मुकाबले में..

औरंगाबाद लोकसभा सीट से राजद ने पहली बार किस्मत आजमाने के लिए अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. इस सीट पर आरजेडी पहली बार अपना प्रत्याशी दे रही है. जदयू छोड़कर आरजेडी का दामन थामने वाले अभय कुशवाहा को राजद ने यहां के लिए सिंबल थमाया है. 2004 के चुनाव में कांग्रेस के निखिल कुमार ने जीत दर्ज की थी और सांसद बने थे. 2009 के बाद से इस सीट पर चुनाव जीतते आए. पहले जदयू और फिर भाजपा उम्मीदवार बनकर वो जीते. इसबार औरंगाबाद सीट एनडीए में भाजपा के ही पास है और सुशील सिंह ही मैदान में उतारे गए हैं. राजद उम्मीदवार से उनकी टक्कर होगी.

Exit mobile version