lok sabha election 2024: पटना में इस बार इतने नए वोटर डालेंगे वोट, जानें जिला में कुल कितने हैं वोटर

पटना में एक लाख 11 हजार 813 नये वोटर बढ़े हैं. वोटरों की कुल संख्या 49 लाख 1306 है. इसमें पुरुष वोटर 25 लाख 76 हजार 506 है, जबकि महिला वोटर 23 लाख 24 हजार 627 है.

By RajeshKumar Ojha | February 23, 2024 8:15 AM
an image

लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक वोटरों को वोट देने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने अधिकारियों को दिया है. उन्होंने कहा कि वोटरों के लिए मतदान केंद्रों पर उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी. दिव्यांग व बुजुर्ग वोटरों के लिए सभी सुविधाएं रहेंगी. चुनाव प्रक्रिया फ्रेंडली व उत्सवी माहौल में संपन्न कराया जायेगा. इसके लिए अधिकारियों व मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.

महिला वोटरों की संख्या 23 लाख से ज्यादा

डीएम ने कहा कि युवा व महिला वोटरों के चुनाव में भागीदारी अत्यन्त महत्वपूर्ण है. जिले में एक लाख 11 हजार 813 नये वोटर बढ़े हैं.कुल वोटरों की संख्या 49 लाख 1306 है. इसमें पुरुष वोटर की संख्या 25 लाख 76 हजार 506 है, जबकि महिला वोटर की संख्या 23 लाख 24 हजार 627 है. 30 से 39 आयु वर्ग के बीच 12 लाख 26 हजार 502 वोटर हैं.महिला मतदाताओं की संख्या में भी 55726 की वृद्धि हुई है.

वोटरों के बीच चलाया गया जागरूकता अभियान

वोटरों में जागरूकता लाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.मसौढ़ी, बिहटा, मनेर, पुनपुन, मोकामा सहित अनेक प्रखंडों में विकास मित्रों, आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा सहायिकाओं द्वारा वोटरों को प्रेरित किया गया. मेंहदी, रंगोली, स्लोगन, डोर-टू-डोर सम्पर्क, रैली, संगोष्ठी इत्यादि कार्यक्रमों से मतदाताओं को अपने वोट का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया. बूथों पर स्वच्छ पेयजल, शौचालय, रैम्प, विद्युत, साइनेज, हेल्प डेस्क आदि की व्यवस्था रहेगी.

Exit mobile version