19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: बिहार में नीतीश-लालू समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट, देखें मतदान की PHOTOS

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में बिहार की आठ सीटों पर वोटिंग हो रही है. सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की लाइन लगनी शुरू हो गई थी. इस दौरान लालू-नीतीश समेत कई दिग्गज नेताओं ने वोट डाला

Lok Sabha Election 2024: बिहार में आखिरी चरण में आठ लोकसभा सीटों पर शनिवार को वोट डाले जा रहे हैं. सातवें चरण में पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, नालंदा, जहानाबाद, सासाराम और काराकाट में मतदान जारी है. एक बजे तक कुल 33.10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान को लेकर फर्स्ट टाइम वोटर से लेकर बुजुर्गों तक में उत्साह दिखा. आम लोगों के साथ-साथ दिग्गज नेता भी वोट डालने निकले. जिसमें राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनका परिवार समेत कई अन्य नेता शामिल रहें.

Lok Sabha Election 2024: तस्वीरों में देखें वोटिंग

Lok Sabha Election 2024
राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर पटना के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, राजभवन परिसर स्थित मतदान केन्द्र पर मतदान किया. वोट डालने के लिए पंक्ति में खड़े राज्यपाल
Nitish Kumar
मुख्यमंत्री ने पटना जिले के बख्तियारपुर स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान किया और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी निभाई.
Nand Kishore Yadav
बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान देते हुए पटना साहिब के बूथ संख्या 199 पर मतदान किया. इस दौरा उन्होंने देश के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि देश में स्थिर और मजबूत सरकार बनाने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करें.
Lalu Yadav Edited
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. लालू ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी रोहिणी आचार्य के साथ पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड स्थित मतदान केंद्र पर वोट किया.
Tejashwi Yadav Edited
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वेटनरी कॉलेज ग्राउंड स्थित मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला. मतदान करने के बाद तेजस्वी ने कहा कि नौकरी, बेरोज़गारी, महंगाई, गरीबी और मुद्दों से ध्यान भटकाने एवं लोकतंत्र, आरक्षण और संविधान हटाने वालों को अब जनता हटा रही है. उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील भी की
Santosh Suman
जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के अतरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खिजरसराय प्रखण्ड के बूथ नम्बर-38 मध्य विद्यालय महकार में अपने पूरे परिवार के साथ बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने मतदान किया
Rabri Devi Edited
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग वेटनरी ग्राउंड स्थित मतदान केंद्र पर किया.
श्रवण कुमार
बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार मे नालंदा लोकसभा के मध्य विद्यालय बेन के बूथ संख्या 238 पर जाकर अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया
Ashok Chaudhary
बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने पटना के सेंट पॉल स्कूल स्थित मतदान केंद्र में अपने पूरे परिवार के साथ मतदान डाला. इस दौरान उनकी बेटी और समस्तीपुर लोकसभा से एनडीए उम्मीदवार शांभवी भी मौजूद रही.
Manjhi
वोट डालने के लिए पाँति में अपनी बारी का इंतजार करते पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व उनके बेटे और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन
Ravi Shankar Prasad
पटना साहिब लोकसभा से वर्तमान सांसद और भाजपा के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने पूरे परिवार के साथ पटना विमेंस कॉलेज स्थित मतदान केंद्र में अपना वोट डाला
Misa Bharti Edited
पाटलिपुत्र लोकसभा से महागठबंधन की उम्मीदवार व लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
Tej Pratap Yadav Edited
लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भी मतदान किया. वोट डालने के लिए वो तेजस्वी यादव के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे थे. वोटिंग के बाद उन्होंने कहा मतदाताओं से निवेदन करते हुए कहा कि भारी संख्या में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करें. खुद भी वोट डालने जाएं और अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी साथ लेकर जाएं
शत्रुघ्न सिन्हा
टीएमसी सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र स्थित सेंट सेवरेंस स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर अपने बेटे लव सिन्हा के साथ मतदान किया. वोट डालने के बाद सिन्हा ने कहा कि इंडिया गठबंधन चुनाव जीत रहा है. पीएम मोदी की विश्वसनीयता खत्म हो गई है. उनकी कोई गारंटी वास्तविकता नहीं बन पाई. अपने अनुभव से, मैं कह सकता हूं कि भाजपा और उसके सहयोगी 150-200 सीटों तक भी नहीं पहुंच पाएंगे
Sharda Sinha Edited
बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका पद्मभूषण शारदा सिन्हा ने अपने परिवार के साथ जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने राजेन्द्र नगर स्थित बूथ नंबर 60 पर वोट डाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें