Lok Sabha Election 2024: बिहार में नीतीश-लालू समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट, देखें मतदान की PHOTOS

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में बिहार की आठ सीटों पर वोटिंग हो रही है. सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की लाइन लगनी शुरू हो गई थी. इस दौरान लालू-नीतीश समेत कई दिग्गज नेताओं ने वोट डाला

By Anand Shekhar | June 1, 2024 3:22 PM
an image

Lok Sabha Election 2024: बिहार में आखिरी चरण में आठ लोकसभा सीटों पर शनिवार को वोट डाले जा रहे हैं. सातवें चरण में पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, नालंदा, जहानाबाद, सासाराम और काराकाट में मतदान जारी है. एक बजे तक कुल 33.10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान को लेकर फर्स्ट टाइम वोटर से लेकर बुजुर्गों तक में उत्साह दिखा. आम लोगों के साथ-साथ दिग्गज नेता भी वोट डालने निकले. जिसमें राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनका परिवार समेत कई अन्य नेता शामिल रहें.

Lok Sabha Election 2024: तस्वीरों में देखें वोटिंग

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर पटना के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, राजभवन परिसर स्थित मतदान केन्द्र पर मतदान किया. वोट डालने के लिए पंक्ति में खड़े राज्यपाल
मुख्यमंत्री ने पटना जिले के बख्तियारपुर स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान किया और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी निभाई.
बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान देते हुए पटना साहिब के बूथ संख्या 199 पर मतदान किया. इस दौरा उन्होंने देश के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि देश में स्थिर और मजबूत सरकार बनाने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करें.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. लालू ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी रोहिणी आचार्य के साथ पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड स्थित मतदान केंद्र पर वोट किया.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वेटनरी कॉलेज ग्राउंड स्थित मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला. मतदान करने के बाद तेजस्वी ने कहा कि नौकरी, बेरोज़गारी, महंगाई, गरीबी और मुद्दों से ध्यान भटकाने एवं लोकतंत्र, आरक्षण और संविधान हटाने वालों को अब जनता हटा रही है. उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील भी की
जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के अतरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खिजरसराय प्रखण्ड के बूथ नम्बर-38 मध्य विद्यालय महकार में अपने पूरे परिवार के साथ बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने मतदान किया
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग वेटनरी ग्राउंड स्थित मतदान केंद्र पर किया.
बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार मे नालंदा लोकसभा के मध्य विद्यालय बेन के बूथ संख्या 238 पर जाकर अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया
बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने पटना के सेंट पॉल स्कूल स्थित मतदान केंद्र में अपने पूरे परिवार के साथ मतदान डाला. इस दौरान उनकी बेटी और समस्तीपुर लोकसभा से एनडीए उम्मीदवार शांभवी भी मौजूद रही.
वोट डालने के लिए पाँति में अपनी बारी का इंतजार करते पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व उनके बेटे और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन
पटना साहिब लोकसभा से वर्तमान सांसद और भाजपा के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने पूरे परिवार के साथ पटना विमेंस कॉलेज स्थित मतदान केंद्र में अपना वोट डाला
पाटलिपुत्र लोकसभा से महागठबंधन की उम्मीदवार व लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भी मतदान किया. वोट डालने के लिए वो तेजस्वी यादव के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे थे. वोटिंग के बाद उन्होंने कहा मतदाताओं से निवेदन करते हुए कहा कि भारी संख्या में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करें. खुद भी वोट डालने जाएं और अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी साथ लेकर जाएं
टीएमसी सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र स्थित सेंट सेवरेंस स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर अपने बेटे लव सिन्हा के साथ मतदान किया. वोट डालने के बाद सिन्हा ने कहा कि इंडिया गठबंधन चुनाव जीत रहा है. पीएम मोदी की विश्वसनीयता खत्म हो गई है. उनकी कोई गारंटी वास्तविकता नहीं बन पाई. अपने अनुभव से, मैं कह सकता हूं कि भाजपा और उसके सहयोगी 150-200 सीटों तक भी नहीं पहुंच पाएंगे
बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका पद्मभूषण शारदा सिन्हा ने अपने परिवार के साथ जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने राजेन्द्र नगर स्थित बूथ नंबर 60 पर वोट डाला.
Exit mobile version