Lok Sabha election 2024: लोकसभा चुनाव में दावा सभी दलों का, किसी के पास नहीं हैं 77 हजार बूथों पर एजेंट

बिहार के सभी बूथों पर किसी भी राजनीतिक दल के पास न तो अधिकृत और न हीं दूसरे नंबर के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) तैनात किये गये हैं. भाजपा के पास सबसे अधिक एजेंट हैं, दूसरे स्थान पर राजद है. पढ़िए कांग्रेस के पास कितने हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2024 7:18 AM
an image

शशिभूषण कुंवर, पटना

लोकसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों द्वारा एक बूथ-पांच यूथ, एक बूथ-10 यूथ का नारा दिया जाता रहा है. स्थिति यह है कि बिहार के सभी बूथों पर किसी भी राजनीतिक दल के पास न तो अधिकृत और न हीं दूसरे नंबर के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) तैनात किये गये हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को सौंपे गये बीएलए की लिस्ट के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने राज्यभर में सर्वाधिक 44,183 बूथों के लिए बूथ लेवल एजेंट-दो की नियुक्त किया है. दूसरे स्थान पर राष्ट्रीय जनता दल है जिसके 35,170 बूथ लेवल एजेंट हैं. जदयू के बूथ लेवल एजेंटों-दो की संख्या 10,526 है. कांग्रेस के पास तो सिर्फ 1106 बूथ लेवल एजेंट-दो है.

Also Read: Lok Sabha Election 2024: सीतामढ़ी पर INDIA-NDA की नजर, आरजेडी और जदयू में यहां होता रहा है रोचक मुकाबला

बिहार में लोकसभा व विधानसभा चुनाव कराने के लिए वर्तमान में कुल 77 हजार 221 बूथ स्थापित हैं. राजनीतिक दलों से निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग सभी राजनीतिक दलों से यह अपेक्षा करता है कि उनके बूथ लेवल एजेंट सभी बूथों पर आधिकारिक रूप से तैनात करे. साथ ही बूथ लेवल एजेंट-2 की भी तैनाती की जाये. ऐसे बूथ लेवल एजेंटों की सूची भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के पास भी उपलब्ध होनी चाहिए. राजनीतिक दलों द्वारा अधिकृत व बीएलए-2 की जो सूची सौंपी गयी है उसमें कई जिले अभी तक रिक्त हैं.

Also Read: Lok Sabha Election: बिहार में सिकुड़ रही कांग्रेस, 44 सीटों से घटकर एक सीट पर पहुंची…

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने दो तरह के बीएलए की मान्यता दी है. राजनीतिक दल जिनके अधिकृत बीएलए हैं, उनमें बसपा के 22, भाजपा के 280, सीपीआइ के शून्य, सीपीआइ(एम) के सात, कांग्रेस के शून्य, राजद के 644, जदयू के 1111 और लोजपा के 10 अधिकृत बीएलए हैं. जबकि कई जिले बड़े राजनीतिक दलों के बीएलए-2 से खाली पड़े हैं. इसमें भाजपा का बीएलए-2 समस्तीपुर जिला में नहीं है जबकि राजद का बांका, अररिया, नालंदा, रोहतास, सुपौल, पटना, भागलपुर, मुंगेर और मधुबनी में नहीं है. इसी प्रकार जदयू का बीएलए-2 गया, जहानाबाद, बक्सर, बांका, सीवान, अररिया, पूर्णिया, शेखपुरा, नांलंदा, सहरसा, सारण, किशनगंज, रोहतास, सुपौल, समस्तीपुर, अरवल, गोपालगंज, पटना, मुंगेर और खगड़िया जिला में नहीं हैं.

राजनीतिक दलों के अधिकृत व बीएलए-2

दल – अधिकृत बीएलए- बीएलए-2

बसपा- 22- 23

भाजपा – 280- 44183

राजद – 644- 35170

जदयू – 1111– 10526

कांग्रेस – 00 — 1106

लोजपा – 10 — 1564

रालोसपा – 00 — 265

हम – 00 — 00

वीआइपी – 00 — 00

Exit mobile version