21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: तेजस्वी यादव ने ‘मिशन 24’ को किया एक्टिव, पार्टी नेताओं को बैठक में दिए कई मंत्र

बैठक में पार्टी के तमाम सांसद, विधायक, मंत्री और सभी जिलों के जिलाध्यक्षों के साथ साथ पार्टी के पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक भी शामिल हुए. आरजेडी की यह बड़ी बैठक उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सरकारी आवास 5 देशरत्न मार्ग पर बैठक की गई.

पटना. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद पत्नी राबड़ी देवी के साथ इधर देवघर के लिए रवाना हुए उधर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पार्टी नेताओं की अहम बैठक बुलाई. बैठक में पार्टी के तमाम सांसद, विधायक, मंत्री और सभी जिलों के जिलाध्यक्षों के साथ साथ पार्टी के पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक भी शामिल हुए. आरजेडी की यह बड़ी बैठक उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सरकारी आवास 5 देशरत्न मार्ग पर बैठक की गई. इस बैठक को लेकर मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि 2024 चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक थी. बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत किया जाए. यह निर्देश तेजस्वी यादव ने दिया है. ‘इंडिया’ गठबंधन का एक ही लक्ष्य है वह है बीजेपी को हराना.

चुनाव को लेकर बनी रणनीति

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में काफी कम समय रह गया है. विपक्षी दलों के साथ साथ सत्ताधारी दल भी अपनी-अपनी तैयारी में जुट गए हैं. बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने को लेकर विपक्ष की तमाम पार्टियां एकजुट हो गई हैं और 2024 का चुनाव एक साथ लड़ने की घोषणा कर चुकी हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर अब कुछ ही महीने शेष बचे हैं, ऐसे में आरजेडी भी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. तेजस्वी का अध्यक्षता में उनके सरकारी आवास पर हुई इस बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे और बीजेपी के खिलाफ रणनीति तय करते दिखे.

तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए कई निर्देश

आरजेडी की बैठक में तेजस्वी यादव ने पार्टी के नेताओं से कहा है कि महागठबंधन सरकार के वादे समय पर पूरा हो, इस पर फोकस करिए. जमीन पर सरकार की योजना कितनी सफल हो रही है? इस पर भी बैठक में चर्चा हुई है. बैठक में तेजस्वी यादव ने यह कहा कि महागठबंधन सरकार में सभी दलों में बेहतर ताल मेल रहे, एकजुट रहना है. नेता अपने क्षेत्र में समय दें, जनता से मिलें, समस्याओं को सुनें. यह निर्देश तेजस्वी यादव ने पार्टी सदस्यों को दिया. इसके साथ ही बैठक में संगठन को और मजबूत बनाने पर भी मंथन हुआ है. तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाना है.

कभी भी हो सकते हैं चुनाव, सितंबर में बूथ समिति बना लें

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राजद 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए बूथ स्तर तक की फुल प्रूफ ब्लू प्रिंट तैयार कर रहा है. सभी बूथों पर समिति बनाने की दिशा में उसने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. फोकस प्रत्येक बूथ की अभेद किलेबंदी करना है. खास बात यह है कि बूथ समितियां बनाने में राजद ने अपने प्रखंड और जिला अध्यक्षों के साथ मंत्रियों एवं विधायकों को लगा दिया है. सख्त हिदायत भी दी है कि इस कार्य को प्राथमिकता से लें. आपस में तालमेल बिठायें.

तेजस्वी ने कार्यकर्ता को बताया पार्टी की रीढ़

बैठक में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं. मंत्रियों और विधायकों को दो टूक निर्देश दिये कि वह कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान करें. राजद नेता तेजस्वी यादव ने मंत्रियों एवं विधायकों को निर्देश दिये कि उन्हें कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करना होगा. तेजस्वी यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि पार्टी की विचारधारा के प्रचार-प्रसार, लोकोन्मुखी नीतियों, सरकार की लोक-हितैषी रोजगारपरक योजनाओं की समीक्षा की गयी. साथ दल की मजबूती के लिए बूथ स्तर पर तत्काल कमेटी गठित करने को कहा गया. बताया कि आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों के संदर्भ में गहन विचार विमर्श किया गया.

मंत्रियों और विधायकों को दी हिदायत करें उनकी भावनाओं का सम्मान

करीब चार घंटे से अधिक समय चली इस बैठक में विधायकों एवं जिला अध्यक्षों ने अपने सुझाव भी दिये. समस्याएं भी बतायीं. इस दौरान सभी विधायकों को उनके क्षेत्र में उन बूथों की सूची थमा दी गयी, जहां अभी तक बूथ समिति नहीं बनायी गयी हैं. बैठक में राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्धीकी, उदयनारायण चौधरी, श्याम रजक, पार्टी के प्रधान महासचिव रणजिय साहू , वृषिण पटेल सहित, अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे. तेजस्वी यादव के अलावा इस बैठक को अब्दुल बारी सिद्धीकी एवं राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने विशेष रूप से संबोधित किया. इस दौरान अधिकतर विधायकों ने भी अपनी बात रखी. उल्लेखनीय है कि दक्षिण बिहार के संदर्भ में इसी तरह की बैठक सोमवार को आयोजित की जायेगी.

पीएम मोदी से सीएम की मुलाकात पर दिए बयान

जी 20 डिनर में सीएम नीतीश कुमार की पीएम नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात हुई. इस पर मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि जी 20 डिनर में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन से कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रण भेजा गया था. उसी कड़ी में नीतीश कुमार दिल्ली गए. डिनर में शामिल हुए. पीएम नरेंद्र मोदी से मिले. इस विषय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए न कोई कयास लगने चाहिए. कई राज्यों के सीएम वहां पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें