Lok Sabha Elections 2024: ‘इंडिया’ की समन्वय समिति की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में होगी

Lok Sabha Elections 2024 ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं की पिछले दिनों मुंबई में हुई बैठक में गठबंधन के भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए 14 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया था.

By RajeshKumar Ojha | September 11, 2023 9:26 AM
an image

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की 14 सदस्यीय समन्वय समिति की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में होगी. ‘इंडिया’ के नेताओं ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकंपा) के प्रमुख शरद पवार के आवास पर होने वाली इस बैठक में गठबंधन की रणनीति और भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जायेगी. ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं की पिछले दिनों मुंबई में हुई बैठक में गठबंधन के भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए 14 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया था.

यह समन्वय समिति विपक्षी गठबंधन की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था के रूप में कार्य करेगी. इस समिति के सदस्य में से एक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने दावा कि प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने समन जारी कर उन्हें 13 सितंबर को उनके समक्ष पेश होने के लिए कहा है.

(खबर अपडेट हो रही है)

Exit mobile version