Loading election data...

लोकसभा चुनाव: पांचवें चरण में 80 उम्मीदवार, 15 पर आपराधिक मामले, रोहिणी आचार्य सबसे धनवान प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मैदान में 80 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें से 15 पर आपराधिक मामले चल रहे हैं. वहीं रोहिणी सबसे धनवान प्रत्याशी हैं. एडीआर की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है

By Anand Shekhar | May 15, 2024 3:46 PM

बिहार में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में कुल 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसमें से 15 उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में बताया है कि उन पर आपराधिक मामले चल रहे हैं. इसमें से 13 पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. इसमें से पांच पर हत्या के प्रयास, तीन उम्मीदवारों पर महिलाओं पर अत्याचार का मामला दर्ज है जिसमें से एक उम्मीदवार पर बलात्कार का आरोप है. इस चरण में छह महिलाएं चुनाव लड़ रही हैं. यह जानकारी एडीआर की ताजा रिपोर्ट में सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार पांचवें चरण में 80 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें सारण से राजद की रोहिणी आचार्या सबसे धनवान उम्मीदवार है. उन्हाेंने अपनी संपत्ति 36 करोड़ 62 लाख 40 हजार 901 रुपये घोषित की है.

27 उम्मीदवार करोड़पति

रिपोर्ट के मुताबिक 80 उम्मीदवारों में से 27 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसमें से सबसे अधिक सात उम्मीदवार निर्दलीय हैं. इसके अलावा इन 80 में से सबसे अमीर उम्मीदवार सारण लोकसभा क्षेत्र से राजद की रोहिणी आचार्य हैं. दूसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अजय निषाद हैं. उनकी संपत्ति 29 करोड़ 62 लाख 91 हजार 687 रुपये की है. वहीं तीसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से ही भाजपा उम्मीदवार राजभूषण चौधरी हैं. उनकी संपत्ति 16 करोड़ 68 लाख 55 हजार 104 रुपये की है.

सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार

इसके साथ ही इस पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव में सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों में मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे मुकेश कुमार शामिल हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति मात्र सात सौ रुपये घोषित की है. उनसे अधिक संपत्ति वाले उम्मीदवार बरुण कुमार दास शामिल हैं. वे सारण लोकसभा क्षेत्र से गण सुरक्षा पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति मात्र 32 हजार रुपये घोषित की है. उनसे अधिक संपत्ति वाले उम्मीदवार मधुसूदन पासवान हैं. वे हाजीपुर (एससी) लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति 50 हजार रुपये घोषित की है.

शैक्षिक योग्यता और आयु

पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव में 80 में से दो उम्मीदवारों ने अपने शैक्षिक योग्यता की जानकारी नहीं दी है. वहीं छह उम्मीदवार केवल साक्षर हैं. साथ ही पांचवी पास-दो, आठवीं पास-दो, दसवीं पास – नौ, 12वीं पास – 15, स्नातक – 17, ग्रेजुएट प्राेफेशनल – आठ, पीजी – 14, डॉक्टरेट-तीन और डिप्लोमा वाले दो उम्मीदवार शामिल हैं. इसके साथ ही 27 उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष घोषित की है. 44 उम्मीदवारों की आयु 41 से 60 साल के बीच है. नौ उम्मीदवारों की आयु 61 से 80 साल के बीच है.

दिग्गजों की संपत्ति

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से जदयू के उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर की संपत्ति आठ करोड़ 84 लाख 65 हजार 387 रुपये है. इसके साथ ही सारण लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रता रुडी की संपत्ति आठ करोड़ 37 लाख 11 हजार 219 रुपये है. मधुबनी से भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार यादव की संपत्ति पांच करोड़ 85 लाख 83 हजार 773 रुपये है. लोजपा (रा) से हाजीपुर (एससी) लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार चिराग पासवान की संपत्ति दो करोड़ 68 लाख 75 हजार 873 रुपये है. मधुबनी से राजद उम्मीदवार मो अली अशरफ फातमी की संपत्ति दो करोड़ 48 लाख 78 हजार 682 रुपये है. हाजीपुर (एससी) लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार शिवचंद्र राम की संपत्ति दो करोड़ 41 लाख सात हजार 571 रुपये है.

Also Read: ‘प्रधानमंत्री को दो युवक पटना की सड़कों पर ले आए…’, पीएम मोदी के रोड शो पर बोले मुकेश सहनी

Next Article

Exit mobile version