Lok Sabha Election: बिहार में NDA को झटका देने की तैयारी में तेजस्वी यादव…
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी लड़ाई एक तरफ मुख्यमंत्री से है. वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री और उनकी एजेंसियों से है.
Lok Sabha Election तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन के लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा एनडीए से पहले कर दी जायेगी. इसके लिए बातचीत अंतिम दौर में है. जल्दी ही इसकी घोषणा की जायेगी. पार्टी छोड़ कर जाने वाले विधायकों से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में स्पीकर को निर्णय लेना है. हमने तो लिख कर दिया है,लेकिन स्पीकर ने अभी तक निर्णय नहीं लिया है. वे रविदास चेतना मंच की ओर से रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.
क्यों नहीं हो रहा कैबिनेट का विस्तार
उन्होंने आगे कहा कि अगर वह निर्णय नहीं लेते हैं तो हमारे सामने विकल्प खुला हुआ है. तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव का परिणाम इंडिया और महागठबंधन के हक में और चौंकाने वाला आयेंगे. नई सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ हम लोगों को गाली देने के लिए बनी है. कैबिनेट विस्तार पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि न जाने अभी तक कैबिनेट का विस्तार क्यों नहीं हो रहा है? डेढ़ माह हो गये हैं. कोई सूचना भी नहीं है. सरकार में कोई काम नहीं हो रहा है.
17 महीने में पांच लाख लोगों को नौकरी दी
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी लड़ाई एक तरफ मुख्यमंत्री से है. वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री और उनकी एजेंसियों से है. हम लोगों को एकजुट रहते हुए एक दूसरे का साथ देना होगा. तेजस्वी ने कहा कि समाज का सबसे बड़ा दुश्मन बेरोजगारी है. साथ ही संत रविदास के विचारों के साथ हमें आगे बढ़ना है. तेजस्वी यादव ने कहा कि आशा वर्कर का मानदेय बढ़ाने के लिए केंद्र को पत्र लिखा था. वहां से कोई जवाब नहीं मिला. कहा कि हमने अपने 17 महीने के कार्यकाल में पांच लाख नौकरी दी. स्वास्थ्य विभाग और दूसरी नौकरियों को उन्होंने होने नहीं दिया.