13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार NDA में हुई इन लोकसभा सीटों की अदला-बदली, जदयू से छिन गई काराकाट और गया

NDA में बिहार की 40 सीटों का बंटवारा फाइनल हो गया है. बीजेपी 17 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. वहीं गया और काराकाट जेडीयू से छीन गई है. बदले में उन्हें सीतामढी और शिवहर सीट मिली है. चिराग को हाजीपुर समेत पांच सीटें दी गई

बिहार की 40 लोकसभा सीट को लेकर NDA में बंटवारा फाइनल हो गया है. भाजपा पिछले चुनाव की तरह 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. वहीं, जदयू को 16 सीटें मिली है. चिराग पासवान की लोजपा रामविलास को पांच सीटें मिली है. इनमें तीन सुरक्षित सीटें हाजीपुर, जमुई और समस्तीपुर है. उम्मीदवारों की घोषणा अभी नहीं की गयी है. 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार एनडीए में अधिक दल शामिल हैं, ऐसे में सभी पार्टियों को खुश करने के लिए कुछ सीटों की अदला-बदली भी की गई है.

NDA में इन सीटों पर हुई अदला-बदली

एनडीए में हुई सीटों की अदला बदली में जदयू को अपनी मौजूदा काराकाट और गया सुरक्षित सीटें छोड़नी पड़ी है. इसके बदले उसे सीतामढ़ी और शिवहर की सीटें दी गयी है.

भाजपा को पिछले चुनाव की तुलना में नवादा लोकसभा की सीट आयी है. पिछले चुनाव में नवादा की सीट लोजपा के पास थी, जिसे भाजपा ने अपने पास रख ली है. वहीं पिछले चुनाव में भाजपा ने शिवहर से अपना उम्मीदवार उतारा था जो इस बार जदयू को मिली है.

जबकि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हम को एक सीट गया मिली है जो पहले जदयू के पास थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा को काराकाट सीट दी गयी है. यह सीट पहले जदयू के पास थी. माना जा रहा है कि गया से जीतन राम मांझी और काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा उम्मीदवार होंगे.

दिल्ली में हुई प्रेस कांफ्रेंस

सोमवार को नयी दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी घोषणा की गयी. प्रेस कांफ्रेंस में बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जदयू के सांसद संजय कुमार झा, लोजपा रामविलास के राजू तिवारी और भाजपा के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी संजय मयूख मौजूद थे. इधर,पटना में पूर्व सांसद लवली आनंद जदयू में शामिल हो गयीं. उन्हें शिवहर लोकसभा सीट से जदयू अपना उम्मीदवार बना सकता है.

सभी चालीस सीटों पर विजयी होगी एनडीए : विनोद तावड़े

बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि एनडीए बिहार की सभी चालीस सीटों पर विजयी होगी. तावड़े ने कहा कि एनडीए एकजूट होकर सभी चालीस सीटों पर अपनी ताकत से चुनाव लड़ेगा. वहीं जदयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि दूसरे गठबंधन में अभी सीटों के बटवारे की कोई सुगबुगाहट भी नहीं दिख रही है. उन्होंने कहा कि हम सभी चालीस सीटें जीतेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी सभी चालीस सीटें जीतने का दावा किया.

Also Read: आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद जदयू में हुई शामिल

किसके कोटे में आई कौन सी सीट

  • भाजपा के कोटे में पश्चिम चंपारण,पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया,दरभगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय,नवादा,पटनासाहेब,पाटलीपुत्र, आरा,बक्सर और सासाराम की सीटें आई.
  • जदयू को वाल्मीकीनगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार,पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज,सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा,जहानाबाद और शिवहर सीट मिली.
  • वैशाली, हाजीपुर सुरक्षित, समस्तीपुर सुरक्षित, खगड़िया और जमुई सुरक्षित चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) को मिली, जीतन राम मांझी की पार्टी हम को गया सुरक्षित और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम को कारकाट.

लोकसभा चुनाव 2019 में चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार

  • वाल्मिकीनगर से जदयू के बैद्यनाथ प्रसाद महतो
  • पश्चिम चम्पारण से भारतीय जनता पार्टी के संजय जयसवाल
  • पूर्वी चंपारण से भारतीय जनता पार्टी के राधा मोहन सिंह
  • शिवहर से भारतीय जनता पार्टी की रमा देवी
  • सीतामढ़ी से जनता दल (यूनाइटेड) के सुनील कुमार पिंटू
  • मधुबनी से भारतीय जनता पार्टी के अशोक कुमार यादव
  • झंझारपुर से जनता दल (यूनाइटेड) के रामप्रीत मंडल
  • सुपौल से जनता दल (यूनाइटेड) के दिलेश्वर कामैत
  • अररिया से भारतीय जनता पार्टी के प्रदीप कुमार सिंह
  • किशनगंज से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मोहम्मद जावेद
  • कटिहार से जनता दल (यूनाइटेड) के दुलाल चन्द्र गोस्वामी
  • पूर्णिया से जनता दल (यूनाइटेड) के संतोष कुमार
  • मधेपुरा से जनता दल (यूनाइटेड) के दिनेश चंद्र यादव
  • दरभंगा से भारतीय जनता पार्टी के गोपाल जी ठाकुर
  • मुजफ्फरपुर से भारतीय जनता पार्टी के अजय निषाद
  • वैशाली से लोक जनशक्ति पार्टी की वीणा देवी
  • गोपालगंज (एससी) से जनता दल (यूनाइटेड) के आलोक कुमार सुमन
  • सीवान से जनता दल (यूनाइटेड) की कविता सिंह
  • महाराजगंज से भारतीय जनता पार्टी के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
  • सारण से भारतीय जनता पार्टी के राजीव प्रताप रूडी
  • हाजीपुर (एससी) से लोक जनशक्ति पार्टी के पशुपति कुमार पारस
  • उजियारपुर से भारतीय जनता पार्टी के नित्यानंद राय
  • समस्तीपुर (अ.जा.) से लोक जनशक्ति पार्टी के प्रिंस राज
  • बेगूसराय से भारतीय जनता पार्टी के गिरिराज सिंह
  • खगड़िया से लोक जनशक्ति पार्टी के मेहबूब अली कैसर
  • भागलपुर से जनता दल (यूनाइटेड) के अजय कुमार मंडल
  • बांका से जनता दल (यूनाइटेड) के गिरिधारी यादव
  • मुंगेर से जनता दल (यूनाइटेड) के ललन सिंह
  • नालंदा से जनता दल (यूनाइटेड) के कौशलेंद्र कुमार
  • पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी के रविशंकर प्रसाद
  • पाटलिपुत्र से भारतीय जनता पार्टी के रामकृपाल यादव
  • आरा से भारतीय जनता पार्टी के राज कुमार सिंह
  • बक्सर से भारतीय जनता पार्टी के अश्विनी कुमार चौबे
  • सासाराम (एससी) से भारतीय जनता पार्टी के छेदी पासवान
  • काराकाट से जनता दल (यूनाइटेड) के महाबली सिंह
  • जहानाबाद से जनता दल (यूनाइटेड) के चंदेश्वर प्रसाद
  • औरंगाबाद से भारतीय जनता पार्टी के सुशील कुमार सिंह
  • गया (एससी) से जनता दल (यूनाइटेड) विजय कुमार मांझी
  • नवादा से राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के चंदन सिंह
  • जमुई (एससी) से लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें