‘स्वागत और सम्मान पाकर अभिभूत’, CM नीतीश से मुलाकात के बाद ओम बिरला ने पोस्ट की तस्वीर

Speaker Summit in Bihar: 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के दौरान सीएम नीतीश कुमार और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मुलाकात हुई.

By Prashant Tiwari | January 20, 2025 7:14 PM
an image

Speaker Summit in Bihar: जधानी पटना में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में भाग लेने के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार सुबह पटना पहुंचे हुए हैं. यहां उन्होंने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की. इसके बाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह बिहार विधान मंडल पहुंचे. यहां विधान मंडल के प्रारंगण में उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे, जहां दोनों नेताओं की मुलाकात हुई.

स्वागत और सम्मान पाकर अभिभूत: ओम बिरला

सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद में लोकसभा अध्यक्ष ने ‘एक्स’ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा, बिहार विधान मंडल में आयोजित हो रहे पीठासीन अधिकारियों के 85वें अखिल भारतीय सम्मेलन में सम्मिलित होने से पूर्व बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से मुलाकात हुई. उनके स्नेहपूर्ण आतिथ्य से अभिभूत हूं.

बिहार की नारी शक्ति को नमन: लोकसभा अध्यक्ष

85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (AIPOC) के लिए बिहार विधान मंडल भवन पहुंचने पर बिहार पुलिस की महिला बटालियन के द्वारा लोकसभा अध्यक्ष को पारंपरिक गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया. इस पर बिरला ने लिखा कि बिहार की नारी शक्ति को नमन! 43 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद बिहार के पटना में तीसरी बार AIPOC का आयोजन किया जा रहा है. मुझे आशा है कि यह सम्मेलन हमारी विधायी परंपराओं को और अधिक सुदृढ़ एवं समृद्ध बनाने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा.

इसे भी पढ़ें: पटना में बेहोश हुए राजस्थान विधानसभा के स्पीकर, विशेष विमान से जाएंगे जयपुर

Exit mobile version