ईवीएम के नए मॉडल से होगा लोकसभा चुनाव 2024, जानें एम-3 मॉडल ईवीएम की खासियत

बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. बिहार को आयोग द्वारा करीब एक लाख 20 हजार बैलेट यूनिट और करीब एक लाख कंट्रोल यूनिट आवंटित किया गया है. इसी प्रकार से एक लाख 15 हजार वीवीपैट आवंटित किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2023 3:54 AM

पटना. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में नये माडल के इवीएम का प्रयोग होगा. चुनाव आयोग ने सभी जिलों को नये इवीएम का आवंटन जारी कर दिया है. नये इवीएम से एक लोकसभा क्षेत्र में एक कंट्रोल यूनिट से 384 प्रत्याशियों का एक साथ मतदान कराया जा सकता है. इसके कंट्रोल यूनिट में 24 बैलेट यूनिट को जोड़ा जा सकता है. पूर्व के इवीएम से सिर्फ एक लोकसभा क्षेत्र में 64 प्रत्याशियों का ही साथ में मतदान की कराया जा सकता था. आयोग के निर्देश पर भेल कंपनी द्वारा एवीएम का एम-3 मॉडल तैयार किया गया है.

बिहार के हर जिले में पहुंच गया है बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट

बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. बिहार को आयोग द्वारा करीब एक लाख 20 हजार बैलेट यूनिट और करीब एक लाख कंट्रोल यूनिट आवंटित किया गया है. इसी प्रकार से एक लाख 15 हजार वीवीपैट आवंटित किया गया है. आयोग द्वारा बिहार के हर जिलों को आवंटित किया गया उनके कोटे का बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट जिलों तक पहुंच चुका है. चरणबद्ध तरीके से सभी जिलों को वीवीपैट पहुंचाया जा रहा है.

एम-3 मॉडल के इवीएम में कई खासियत

एम-3 मॉडल का इवीएम मशीन कई मायनों में पुराने मशीन से अपग्रेड है. इसमें कम खराबी आने की गुंजाइश है. अगर इस इवीएम के साथ किसी प्रकार का छेड़छाड़ किया गया तो यह स्लीप मोड में चला जायेगा. नये इवीएम की बैट्री 50 प्रतिशत होने की स्थिति में भी दिनभर मतदान कराया जा सकता है. नये मॉडल के इवीएम की यह भी खासियत है कि मतदान के पहले जब कंट्रोल यूनिट से बैलेट यूनिट और वीवीपैट को जोड़ा जायेगा तो कंट्रोल यूनिट पहले स्वत: अपनी जांच करेगा, उसके बाद बैलेट यूनिट की और उसके बाद वीवीपैट की जांच करने के बाद ही मशीन मतदान के लिए तैयार होगा.

Also Read: बिहार के 20 लाख लोगों को 2025 तक नौकरी और रोजगार मिलेगा, तेजस्वी बोले- सरकार ने कर दी है शुरुआत
तेलंगाना के निजामाबाद लोकसभा क्षेत्र में 185 प्रत्याशी मैदान में थे

लोकसभा चुनाव 2019 में तेलंगाना की निजामाबाद सीट उस समय सुर्खियों में आया जब यहां से 185 प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में उतरकर रोचक मुकाबला कर दिया. यहां सत्तारूढ़ टीआरएस के मुखिया चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता भी चुनाव लड़ी थी. आयोग को यहां पर मतदान के लिए 26 हजार इवीएम से मतदान कराया गया.

Next Article

Exit mobile version