Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में चौथे चरण का मतदान सोमवार को पूरा हो गया. राज्य के पांच लोकसभा क्षेत्रों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर के मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे के पहले से ही वोटर पहुंचने लगे थे. इस चरण में शाम छह बजे तक औसत मतदान प्रतिशत 56.85 फीसदी रहा. जो 2019 की तुलना में 2.3 फीसदी कम है. 2019 में 59.2 फीसदी मतदान हुआ था.
कहां कितना हुआ मतदान
बिहार में चौथे चरण के चुनाव में शाम छह बजे कुल 56.85 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सबसे अधिक वोटिंग बेगुसरी में 58.40 फीसदी हुई. वहीं सबसे कम 55 फीसदी मतदाताओं ने मुंगेर में वोट किया. वहीं दरभंगा में 56.63 फीसदी और उजियारपुर में 56.00 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. समस्तीपुर में 58.10 फीसदी लोगों ने मतदान किया.
5 बजे तक कितनी हुई वोटिंग
- दरभंगा में 54.28 फीसदी
- उजियारपुर में 54.93 फीसदी
- समस्तीपुर में 56.36 फीसदी
- बेगूसराय में 54.08 फीसदी
- मुंगेर में 51.44 फीसदी
- औसत : 54.14 फीसदी
कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर
चौथे चरण की इन पांच सीटों पर कुल मिलाकर 55 उम्मीदवार मैदान में थे. इसमें 51 पुरुष प्रत्याशी और चार महिला प्रत्याशी हैं. जिनकी किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. चौथे चरण में नेशनल व स्टेट पार्टी के 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस चरण में कई दिग्गज राजनेता जैसे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, सांसद गोपाल जी ठाकुर, विधायक ललित यादव, शांभवी चौधरी, सनी हजारी, पूर्व मंत्री आलोक मेहता जैसे दिग्गज नेताओं की किस्मत भी दांव पर लगी है.
एक बूथ पर 1014 लोगों के वोटिंग की थी व्यवस्था
चौथे चरण के मतदान के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कुल 9447 बूथ बनाये गये थे. सभी बूथों पर मतदान कराने के लिए कुल 11336 बैलेट यूनिट और 11336 कंट्रोल यूनिट और 12753 वीवीपैट तैनात किए गए थे. चौथे चरण में एक बूथ पर औसतन 1014 मतदाताओं को वोट देने की व्यवस्था की गयी थी.
Also Read: पीएम मोदी ने की राजीव प्रताप रूडी की तारीफ, कहा- इनके पास एक ऐसी चीज है जो मेरे पास नहीं