18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अंतिम चरण का मतदान खत्म, आठ सीटों पर 50.56 प्रतिशत हुई वोटिंग

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में बिहार की आठ सीटों पर 50.56 प्रतिशत मतदान हुआ.

लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण का मतदान शनिवार को समाप्त हो गया. सातवें चरण में बिहार की आठ सीटों पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, नालंदा, जहानाबाद, सासाराम और काराकाट में कुल 50.56 प्रतिशत मतदान हुआ. यह 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में 0.69 फीसदी कम रहा. इस बार सबसे अधिक वोटिंग पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर 56.91 फीसदी हुई. वहीं सबसे कम 45 फीसदी लोगों ने पटना साहिब में अपने मताधिकारों का प्रयोग किया. खास बात यह रही की पाटलिपुत्रा लोकसभा और काराकाट लोकसभा क्षेत्रों में 2019 की तुलना में अधिक मतदान हुआ है.

कहां कितनी हुई वोटिंग

सातवें चरण में शाम छह बजे तक नालंदा में 46.50 प्रतिशत, पटना साहिब में 45 फीसदी, पटलीपुत्र में 56.91 प्रतिशत, आरा में 48.50 फीसदी, बक्सर में 53.70 प्रतिशत, सासाराम में 51 फीसदी, काराकाट में 53.44 प्रतिशत और जहानाबाद में 51.20 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, आरा के अगिआंव विधानसभा उपचुनाव में 46 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले.

2014 और 2019 में कितनी हुई थी वोटिंग

लोकसभा क्षेत्रवर्ष 2014 (वोट प्रतिशत)वर्ष 2019 (वोट प्रतिशत)
नालंदा47.2348.79
पटना साहिब45.3645.80
पाटलिपुत्रा56.3856.03
आरा48.9651.81
बक्सर54.1953.95
सासाराम52.7254.57
काराकाट50.0149.09
जहानाबाद57.0451.76

134 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद

इन आठ लोकसभा सीटों पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, मीसा भारती, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित, कौशलेंद्र कुमार, सुदामा प्रसाद, डाॅ संदीप सौरव, चंदेश्वर चंद्रवंशी समेत 134 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद हो गई. जिनमें से 12 प्रत्याशी महिलाएं हैं.

मतदान में महिलाओं की अधिक रही भागीदारी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि वर्ष 2019 की लोकसभा चुनाव की तुलना में 2024 के लोकसभा चुनाव में महिलाओं ने अधिक मतदान किया है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 59.59 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया था जबकि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में 61.23 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 56 महिला प्रत्याशी थी जो इस लोकसभा चुनाव में घटकर 39 रह गयी. इस चुनाव में महिला प्रत्याशियों की भागीदारी सिर्फ 7.85 प्रतिशत रही है.

चार बूथों पर मतदान का बहिष्कार

लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार की 40 लोकसभा क्षेत्रों में 75 बूथों पर मतदाताओं द्वारा वोट का बहिष्कार किया गया था जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में सिर्फ 32 बूथों पर मतदाताओं द्वारा विभिन्न कारणों से वोट का बहिष्कार किया गया. वहीं सातवें चरण में चार बूथों पर विभिन्न कारणों से मतदान का बहिष्कार किया गया. इसमें नालंदा लोकसभा के हिलसा विधानसभा के बूथ संख्या एक, पाटलिपुत्रा लोकसभा के पालीगंज विधानसभा के बूथ संख्या 188 और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के जहानाबाद विधानसभा के बूथ संख्या 106 और 107 शामिल है.

Also Read: Lok Sabha Election: बिहार की 8 सीटों पर मतदान, जानें वोटिंग के बाद तेजस्वी, रविशंकर समेत अन्य नेताओं ने क्या कहा…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें