Loksabha Election : झंझारपुर से महागठबंधन के प्रत्याशी का ऐलान, VIP ने सुमन कुमार को बनाया उम्मीदवार

विकासशील इंसान पार्टी ने झंझारपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. वीआईपी ने सुमन कुमार को टिकट दिया है

By Anand Shekhar | April 14, 2024 6:57 PM
an image

Loksabha Election : झंझारपुर लोकसभा सीट के लिए महागठबंधन प्रत्याशी के नाम की घोषणा हो गई है. इस सीट पर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सुमन कुमार महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे. पार्टी ने रविवार को सुमन कुमार के नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी है. वहीं झंझारपुर में एनडीए की ओर से जेडीयू के रामप्रीत मंडल उम्मीदवार हैं. वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि महागठबंधन में उन्हें मिली अन्य दो सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा जल्द की जाएगी.

VIP को मिली तीन सीट

बता दें कि महागठबंधन में बिहार की चालीस सीटों के बंटवारे में राजद को सबसे ज्यादा 26 सीटें मिली थीं. जबकि कांग्रेस ने 9 सीटों पर जीत हासिल की थी. बाकी पांच सीटें लेफ्ट के खाते में गईं. वहीं जब मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी महागठबंधन में शामिल हुई तो राजद ने अपने कोटे की तीन सीटें वीआईपी को दे दीं. जिसमें गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी सीटें शामिल हैं. फिलहाल झंझारपुर ही एकमात्र सीट है जहां पार्टी ने अब तक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है.

Loksabha election : झंझारपुर से महागठबंधन के प्रत्याशी का ऐलान, vip ने सुमन कुमार को बनाया उम्मीदवार 2

झंझारपुर सीट पहले राजद कोटे में थी, तब इस सीट के लिए देंवेंद्र प्रसाद का नाम आगे बढ़ाया गया था. हालांकि हाल ही में इस सीट के लिए गुलाब यादव के नाम की भी चर्चा थी.

वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने महागठबंधन में शामिल होने से पहले कहा था कि जो भी गठबंधन निषाद समाज को आरक्षण देगा वीआईपी उसी के साथ गठबंधन करेगी. इसे लेकर मुकेश सहनी महागठबंधन और एनडीए के शीर्ष नेतृत्व से संपर्क में थे. आखिर में मुकेश सहनी महागठबंधन में शामिल हो गए हैं.

Also Read : हाजीपुर लोकसभा सीट समीकरण: पासवान और रविदास में होती है चुनावी टक्कर, सवर्ण और अति पिछड़े लगाते हैं तड़का

Exit mobile version