12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बन गई सहमति, तेजस्वी यादव बोले- पटना में होगा ऐलान

महागठबंधन में बिहार की चालीस लोकसभा सीटों का बंटवारा फाइनल हो गया है. तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कांग्रेस के साथ बैठक के बाद कहा कि पटना में इसका ऐलान किया जाएगा.

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में महागठबंधन में सीटों को लेकर चल रही खींचतान अब समाप्त हो गई है. सीट बंटवारे को लेकत बात बन गई है. कांग्रेस, राजद और लेफ्ट मिलकर बिहार में चुनाव लड़ेगी. जल्द ही पटना में सीटों का ऐलान किया जाएगा. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंगलवार की शाम कांग्रेस के राष्ट्रीय गठबंधन समिति के प्रमुख मुकुल वासनिक के साथ मीटिंग करने के बाद ये बात कही. इस बैठक में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, मोहन प्रकाश और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे.

हमारा गठबंधन सबसे पुराना : तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने बैठक के बाद दिल्ली में कहा कि हमारा गठबंधन सबसे पुराना है, हम किसी भी परिस्थिति में साथ रहे हैं और चुनाव लड़े हैं. यह गठबंधन नहीं टूटेगा. बीजेपी को हराने के लिए हम हमेशा साथ, एकजुट और गोलबंद हैं. महागठबंधन में टूट होने की चल रही चर्चा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये सारी खबरें एजेंडा के तहत चलाई जा रही है. हम लोगों में कहीं भी किसी भी चीज को लेकर दरार की बात नहीं आई हैं.

हमारा मेन एजेंडा भाजपा को रोकना : तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा गठबंधन हर परिस्थिति में साथ है. हमारा मेन एजेंडा भाजपा को रोकना है, बिहार चौंकाने वाले नतीजे देगा. चुनाव के क्रम में हम लोगों में बातचीत चल रही है. हम लोगों में अंडरस्टैन्डिंग बन चुकी है. सबको सम्मानजनक डिटेन मिल रही हैं. जल्द ही पटना में इसका ऐलान किया जाएगा.

सीट बंटवारे को लेकर फंस रहा था पेंच

गौरतलब है कि राजद ने महगठबंधन में सीटों के औपचारिक बंटवारे से पहले ही अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को सिंबल बांटना शुरू कर दिया है. लालू यादव पहले फेज की चारों सीट सहित कई ने सीटों पर टिकट बांट दिए हैं. लेफ्ट पार्टियों ने भी कुछ सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद मामला उलझ गया.ब कांग्रेस ने इस पर एतराज भी जताया था. हालांकि दिल्ली में हुई इस बैठक के बाद मामला सुलझता हुआ दिख रहा है. तेजस्वी यादव ने दो-तीन दिनों में पटना में इसका ऐलान करने को कहा है.

Also Read : बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर राजद-कांग्रेस में तकरार, शिवानंद तिवारी ने कहा- कांग्रेस अपने जनाधार से ज्यादा सीटें मांग रही

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें