आइएसबीटी पाटलिपुत्र से देर रात भी खुलेंगी लंबी दूरी की बसें, बैरिया बस स्टैंड पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम
पटना. पटना के बैरिया में नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आइएसबीटी) पाटलिपुत्र से देर रात में भी लंबी दूरी की बसें खुलने लगी हैं. बिना किसी परेशानी के लंबी दूरी की बसें खुलें, इसके लिए यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
पटना. पटना के बैरिया में नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आइएसबीटी) पाटलिपुत्र से देर रात में भी लंबी दूरी की बसें खुलने लगी हैं. बिना किसी परेशानी के लंबी दूरी की बसें खुलें, इसके लिए यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. बीते दिनों कई बस मालिकों ने देर रात खुलने वाली बसों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी. आइएसबीटी से दूसरे राज्यों के लिए भी बसें चल रही हैं. साथ ही बिहार के दूरदराज के जिलों के लिए भी रात में बसें मिल रही हैं.
आइएसबीटी में तीन शिफ्टों में सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. यहां पुलिस के 45 जवानों को तैनात किया गया है. हर शिफ्ट में 15-15 की संख्या में वे ड्यूटी करेंगे. इनके साथ पुलिस पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. इसके अतिरिक्त हर शिफ्ट में 50-50 की संख्या में निजी सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है.
इसके अतिरिक्त आइसबीटी परिसर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ायी गयी है. यहां अब 40 कैमरे लगाये गये हैं. इन कैमरों की मदद से आइएसबीटी के हर इलाके पर प्रशासन नजर रखेगा.
यात्री सुविधाओं का होगा विस्तार
आइएसबीटी परिसर में यात्रियों की बढ़ी हुई संख्या को देखते हुए यहां जल्द ही सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा. इसमें प्रकाश, पेयजल और शौचालयों की संख्या बढ़ाने से लेकर अन्य जरूरी सुविधाएं शामिल हैं. इसी कड़ी में 10 अगस्त तक नया गेट भी चालू कर दिया जायेगा. यह गेट मुख्य गेट पास दक्षिण दिशा की ओर से होगा. परिसर में टिकट काउंटर भी खोल दिये गये हैं.
परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
आइएसबीटी पाटलिपुत्र, बैरिया के नोडल पदाधिकारी प्रवीण कुंदन ने कहा कि आइएसबीटी से देर रात में भी लंबी दूरी की बसें बिना किसी परेशानी के खुलेंगी. परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. तीन शिफ्टों में पुलिस और निजी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है. 40 सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. अापराधिक तत्वों को परिसर में घुसने से रोका जायेगा.
Posted by Ashish Jha