8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना महावीर मन्दिर में मध्य रात्रि से लगी भक्तों की लंबी कतार, 15 हजार किलो बिका नैवेद्यम, देखें तस्वीरें

पटना महावीर मन्दिर में भक्तों का हुजूम 2023 की पहली तारीख को उमड़ पड़ा. मध्य रात्रि से ही भक्तों की कतार लग गयी थी. सुबह 5 बजे हनुमानजी की जागरण आरती हुई. उसके बाद भक्तों के प्रसाद चढ़ाने और दर्शन का सिलसिला शुरू हो गया जो अभी तक जारी है.

Undefined
पटना महावीर मन्दिर में मध्य रात्रि से लगी भक्तों की लंबी कतार, 15 हजार किलो बिका नैवेद्यम, देखें तस्वीरें 8

पटना. नववर्ष की मंगलकामना लिए महावीर मन्दिर में भक्तों का हुजूम 2023 की पहली तारीख को उमड़ पड़ा. शनिवार की रात जैसे ही 12 बजा कि जय सिया राम के नारों से महावीर मंदिर गूंजा उठा. भक्तों को कोई असुविधा न हो इसके लिए महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल स्वयं दिनभर मन्दिर परिसर में रहकर प्रबंध देखते रहे.

Undefined
पटना महावीर मन्दिर में मध्य रात्रि से लगी भक्तों की लंबी कतार, 15 हजार किलो बिका नैवेद्यम, देखें तस्वीरें 9

महिला-पुरुष, युवा-वृद्ध सभी अपने अराध्य हनुमानजी की एक झलक पाने और अपनी मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना लिए पंक्तिबद्ध होकर अनुशासित भाव से महावीर मन्दिर में पूजा-अर्चना की.

Undefined
पटना महावीर मन्दिर में मध्य रात्रि से लगी भक्तों की लंबी कतार, 15 हजार किलो बिका नैवेद्यम, देखें तस्वीरें 10

भक्तों की सुविधा के लिए पटना पुलिस के जवान और पदाधिकारी लगाये गये थे. महावीर मन्दिर की ओर से एक सौ निजी सुरक्षाकर्मी और कार्यकर्ता तैनात थे. विधि-व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन की ओर से महावीर मन्दिर में दंडाधिकारी तैनात किये गये थे.

Undefined
पटना महावीर मन्दिर में मध्य रात्रि से लगी भक्तों की लंबी कतार, 15 हजार किलो बिका नैवेद्यम, देखें तस्वीरें 11

आचार्य किशोर कुणाल ने नववर्ष पर भक्तों के कल्याण की कामना करते हुए बताया कि शनिवार को साढ़े पांच हजार किलो नैवेद्यम की बिक्री हुई. रविवार को देर रात तक लगभग 10 हजार किलो नैवेद्यम की बिक्री अनुमानित है.

Undefined
पटना महावीर मन्दिर में मध्य रात्रि से लगी भक्तों की लंबी कतार, 15 हजार किलो बिका नैवेद्यम, देखें तस्वीरें 12

महावीर मंदिर के बाहर मध्य रात्रि से ही भक्तों की लंबी कतार लग गयी थी. रविवार की सुबह 5 बजे हनुमानजी की जागरण आरती हुई. उसके बाद भक्तों के लिए प्रसाद चढ़ाने और दर्शन का सिलसिला शुरू हो गया जो रविवार की देर रात्रि तक जारी रहेगा. सुबह 11 बजे की आरती के समय भक्तों की कतार वीर कुंवर सिंह तक जा पहुंची.

Undefined
पटना महावीर मन्दिर में मध्य रात्रि से लगी भक्तों की लंबी कतार, 15 हजार किलो बिका नैवेद्यम, देखें तस्वीरें 13

आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि धर्म को अस्पतालों के जरिए परोपकार से जोड़ने के कारण महावीर मन्दिर में भक्तों की आस्था बढ़ती जा रही है. पहली जनवरी को एक लाख से ज्यादा भक्तों के महावीर मन्दिर पहुंचने का अनुमान किया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel