पटना में खुला सबसे लंबा वाटर स्पोर्ट्स सेंटर, जानें एक राइड के लिए चुकानी होगी कितनी कीमत

क्रूज के बाद अब पटना में गंगा की लहरों पर एक बार फिर से वाटर स्पोर्ट्स का आनंद उठाने का अवसर मिल गया है. अब पटना के लोगों को अब ऐसे रोमांच के लिए गोवा या बंगाल जाने की जरुरत नहीं है. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से दीघा स्थित पर्यटन घाट पर वाटर स्पोर्ट्स शुरू हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2024 9:02 AM

पटना. क्रूज के बाद अब पटना में गंगा की लहरों पर एक बार फिर से वाटर स्पोर्ट्स का आनंद उठाने का अवसर मिल गया है. अब पटना के लोगों को अब ऐसे रोमांच के लिए गोवा या बंगाल जाने की जरुरत नहीं है. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से दीघा स्थित पर्यटन घाट पर वाटर स्पोर्ट्स शुरू हो गया है. इसके लिए गंगा किनारे दीघा में सबसे लंबा लगभग एक किलो मीटर में स्पोर्ट्स सेंटर बनाया गया है. इसका मकसद पटना के लोगों को अन्य राज्यों की तरह वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना है.

हाइ स्पीड मोटर बोट 10-8 सीटर का संचालन

पर्यटन निगम ने वाटर स्पोर्ट्स के संचालन की जिम्मेवारी बीपी सन्स फन एंड इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी है. इस संबंध में बीपी सन्स फन एंड इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीइओ डा. अशुतोष आस्थाना ने बताया कि फिलहाल पटना में हाइ स्पीड मोटर बोट और जेड अटैक का संचालन शुरू हो गया है. हाइ स्पीड मोटर बोट 10-8 सीटर और चार सीटर हाइ स्पीड मोटर बोट का संचालन किया जा रहा है. इसके अलावा जेड अटैक का भी संचालन हो रहा है. दस सीटर बोट के लिए प्रति व्यक्ति 200 रुपये प्रति राउंड है. जबकि चार सीटर बोट के लिए 250 रुपये प्रति व्यक्ति प्रति राउंड का चार्ज लिया जा रहा है. वहीं जैट अटैक के लिए 500 रुपये प्रति व्यक्ति प्रति राउंड चार्ज रखा गया है. इसका संचालन सुबह 11 बजे से 6 बजे तक किया जा रहा है.

अब पटना में गोवा और मुंबई जैसा मजा

अब मौज मस्ती करने के लिए गोवा मुंबई नहीं बल्कि पटना में ही कम पैसे खर्च करके गोवा का मजा ले सकते हैं. ड्रीम वर्ल्ड वाटर एडवेंचर मैनेजर आर्यन सिंह ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए बताया कि बिहार वासियों को अब गंगा में सैर करने के लिए बाहर प्रदेश का रुख नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि कम बजट में लोगों को यह सुविधा पटना में दी जा रही है. प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक यह सुविधा पर्यटकों को दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वाटर बोट का आनंद लेने के लिए लोग अपने परिवार दोस्तों के साथ सुबह से लेकर शाम तक पहुंच रहे हैं. काफी अच्छा रिस्पॉन्स है.

Also Read: पटना में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के बाद अब फ्लोटिंग लाइब्रेरी, गंगा के बीच होगी किताबों की बातें

होली से पहले आयेगी वाटर बाइक

ड्रीम वर्ल्ड वाटर एडवेंचर मैनेजर आर्यन सिंह ने कहा कि लोगों के रिस्पॉन्स को ध्यान में रखते हुए होली से पहले वाटर बाइक भी मंगाई जाएगी, इसके बाद लोग वाटर बाइक का भी आनंद पटना में ले सकेंगे. उन्होंने कहा तीनों मोटर बोट का अलग-अलग रेट है. 10 सीटर वाले के लिए प्रति व्यक्ति 200 रखा गया है, 8 सीटर वाले मोटर बोट का 250 रुपया प्रति व्यक्ति रखा गया है. सबसे स्पीड जेट अटैक मोटर बोट की कीमत प्रति व्यक्ति 500 रखा गया है. जो साहसी लोग हैं, वह ज्यादातर जेट अटैक पर सवार होकर गंगा के लहरों में धूम मचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों में सुरक्षा मानकों का पालन किया जाता है. यहां पर राष्ट्रीय स्तर के 2 तैराक रखे गए हैं. जो मोटर बोट पर सवार होते हैं उनको लाइफ जैकेट पहनाया जाता है.

राइड को लेकर लोग रोमांचित

पर्यटन विभाग में कार्यरत रविशंकर उपाध्याय ने हाई स्पीड जेट अटैक मोटर बोट पर सवार होकर गंगा की लहरों का नजारा देखा और अपने सोशल मीडिया वाल पर उसे पोस्ट भी किया है. उन्होंने ने कहा कि वाटर बोट पर सैर करने का मजा ही कुछ अलग है. बोट जब हाई स्पीड में चलती है तो चेहरे पर गंगा की कल कल धारा भी पड़ती है और उस फीलिंग को बता पाना मुश्किल है. मुझे बहुत खुशी हो रही है ऐसे अवसर पटना में मिल रहे हैं. वाटर बोट का पहला एक्सपीरियंस हमने लिया है. सभी लोगों को आनंद लेने के लिए आना चाहिए.

पर्यटक उमड़ रही लोगों की भीड़

पटना के दीघा घाट और बगल में मरीन ड्राइव पर अक्सर घूमने वाले लोगों की भीड़ देखने को मिलती है. अब वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लेने के लिए पर्यटकों की भीड़ पहुंच रही है. जो पर्यटक एक बार वाटर मोटर बोट का लुफ्त उठा रहे हैं, वह अपने संबंधियों को भी बता रहे हैं और जिसका नतीजा है कि प्रतिदिन पर्यटकों की भीड़ बढ़ती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version