दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का बदलेगा लुक, इसी साल शुरू होगा 2100 बेडवाले नये भवन का निर्माण
दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच), लहेरियासराय को 250 एमबीबीएस नामांकन को ध्यान में रखकर नये भवन के निर्माण की पहल शुरू हो गयी है. साथ ही इस अस्पताल में 2100 बेड का नया भवन के निर्माण की दिशा कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है.
दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच), लहेरियासराय को 250 एमबीबीएस नामांकन को ध्यान में रखकर नये भवन के निर्माण की पहल शुरू हो गयी है. साथ ही इस अस्पताल में 2100 बेड का नया भवन के निर्माण की दिशा कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार 27 नवंबर को इस परियोजना का शिलान्यास किया. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है.
डीएमसीएच के पास 225 एकड़ का कैंपस है. इसका भी विकास कर एक आधुनिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण की पहल बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (बीएमएसआइसीएल) की ओर से शुरू की गयी है.
निगम ने इसको लेकर टेंडर जारी कर दिया है. साथ ही टेंडर के दो साल के अंदर भवन एजेंसी को भवन निर्माण और अन्य सुविधाएं बहाल कर देनी है.
सरकार की घोषणा के बाद स्वास्थ्य विभाग ने डीएमसीएच से नव निर्माण की प्रक्रिया आरंभ कर दी है.
बीएमएसआइसीएल की ओर से 225 एकड़ कैपस को आंतरिक और बाहरी रूप से पाइप लाइन सिस्टम की स्थापना, स्वच्छता का कार्य, बिजली संबंधी कार्य, साइट का विकास, चहारदीवारी का निर्माण, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना, फायर डिटेक्शन, फायर अलार्म, सीसीटीवी, भूमि का समतलीकरण, मेडिकल और नन मेडिकल फर्निचर, कंप्यूटर एवं सर्वर, मेडिकल उपकरण और वर्तमान संरचना को तोड़ने का काम कराने का टेंडर जारी कर दिया गया है.
टेंडर में डीएमसीएच के नये सिरे से पुननिर्माण कराना है. कॉलेज के पुनर्माण में प्रशासनिक भवन, लेक्चर थियेटर, लैबोरेट्री, स्टॉफ और फैकल्टी आवास, हॉस्टल, चिकित्सीय व गैर चिकित्सीय सेवाओं का निर्माण किया जाना है.
इस प्रकार के सभी कार्य टेंडर मिलने के 24 माह के अंदर किया जाना है. माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक भवन निर्माण का काम शुरू कर दिया जायेगा.
परिसर में पुराने भवनों को तोड़ने और नये भवनों के लिए मिट्टी भराई का काम जारी है. उम्मीद की जा रही है कि यह प्रोजेक्ट अपने समय से पूरा हो जायेगा.
दरभंगा मेडिकल कॉलेज की स्थापना 1946 में दरभंगा के महाराजा कामेश्वर सिंह ने की थी. पहले इस जगह पर उनके पिता महाराजा रमेश्वर सिंह ने टेंपले मेडिकल स्कूल की स्थापना की थी. कामेश्वर सिंह ने मेडिकल शिक्षा की जरुरत को देखते हुए उसे अपग्रेड कर मेडिकल कॉलेज बनाने का काम किया.