समस्तीपुर की ज्वेलरी दुकान में घुसकर लूटपाट, अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, एक युवक की मौत

Samastipur Crime News: बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार का भय दिखाकर ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. जिसका विरोध करने पर कई राउंड फायरिंग की गई है. गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2022 3:23 PM

बिहार के समस्तीपुर से बड़ी खबर आ रही है. एक ज्वेलरी शॉप में अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसमें लूटपाट का विरोध करने वाले एक युवक की गोली लग गई, जिससे उसकी मौत गई. हालांकि स्थानीय लोगों ने तीन अपराधियों को पकड़ लिया है. इसके बाद लोगों ने अपराधियों की गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए आग के हवाले कर दिया. इस दौरान लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था. भीड़ ने पकड़े गये अपराधियों को जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने आरोपियों को सौंप दिया. इधर, आसपास के दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को विरोध स्वरूप बंद कर दिया है.

हथियार का भय दिखाकर दिनदहाड़े लूट

जानकारी के अनुसार, यह घटना समस्तीपुर के ताजपुर थाना क्षेत्र की है. जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार का भय दिखाकर ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. जिसका विरोध करने पर कई राउंड फायरिंग की गई है. जिसमें एक स्थानीय लोग की मौत हो गई है. जिसके बाद आसपास के लोगों ने देखा तो अपराधी वहां से फायरिंग करते हुए भागने लगे. इसके बाद लोगों ने खदेड़कर अपराधियों को पकड़ लिया. आक्रोशित भीड़ ने अपराधियों के बाइक में आग लगाकर ताजपुर समस्तीपुर मार्ग को जाम कर दिया है.

Also Read: Video: पटना में पथराव के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज, भीड़ को काबू करने पहुंची फोर्स, जानें पूरा मामला
लोगों ने लुटेरों की बाइक को फूंका

घटना की सूचना मिलते ही ताजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों के गिरफ्त में आए अपराधियों को हिरासत में ले लिया है. इधर आक्रोशित लोगों ने अपराधियों के दोनों बाइक में आग लगाकर ताजपुर समस्तीपुर मार्ग को जाम कर दिया है. इस गोलीबारी के बाद दुकानदारों में दहशत का माहौल है. इस घटना को लेकर ताजपुर थानाध्यक्ष ने बताया है कि पकड़े गए तीनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. पूरे इलाके की नाकेबंदी की गई है.

Next Article

Exit mobile version