15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सुल्तानगंज में रात को सड़क पर चलने वाले रहें सावधान, राहगीरों को लूटने के लिए खड़े रहते हैं बदमाश

Bihar Crime News: सुल्तानगंज में अब रात को सड़क पर निकलना खतरे से खाली नहीं है. लुटेरे बेखौफ होकर सड़क पर घूमते हैं और वाहन को रोककर लूटपाट मचाते हैं. हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देते हैं. पिछली तीन घटनाएं लगभग एक जैसी दिखी है.

Bhagalpur News: सुल्तानगंज में इन दिनों रात में सड़क पर चलना सुरक्षित नहीं रह गया है. अपराधी बेखौफ होकर सुनसान सड़कों पर चलने वाले राहगीरों को निशाना बनाते हैं और उनसे लूटपाट करते हैं. पिछले कुछ दिनों की बात करें तो अलग-अलग जगहों पर ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दिया गया. एक स्कॉर्पियो को रोककर लूटने का विरोध करने पर चालक की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी. इस घटना के कुछ ही दिनों के बाद राजद नेता से लूटपाट किया गया. वहीं अब बांका समाहरणालय में कार्यरत कर्मी को लूटा गया है.

बांका समाहरणालय में कार्यरत कर्मी से लूटपाट

सुल्तानगंज में अपराधी बेखौफ होकर रात में घूमते हैं. इन बदमाशों के निशाने पर रात में सड़क मार्ग होकर गुजरने वाले लोग होते हैं. ऐसे राहगीरों को बदमाश टारगेट बनाते हैं और सुनसान देखकर उन्हें घेरते हैं और हथियार का भय दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं. गुरुवार को सुलतानगंज थाना क्षेत्र के तारापुर-सुलतानगंज सड़क पर निर्माणाधीन बायपास के समीप अपराधियों ने बांका समाहरणालय में कार्यरत कर्मी राहुल कुमार से हथियार के बल पर लूटपाट की.

देर रात बाइक सवार को लूटा

मामले को लेकर राहुल कुमार ने सुलतानगंज थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. बताया है कि 30 मई की देर रात लगभग दो बजे अपने चचेरे भाई के साथ बाइक से शंभूगंज से सुलतानगंज आ रहे थे. शिवनंदनपुर गांव के पास बाइपास के समीप 10 अपराधियों ने बाइक रोक लिया और चचेरे भाई के ऊपर हथियार तान दिया. इस दौरान अपराधियों ने उनके साथ मारपीट भी की.

Also Read: बिहार: भागलपुर में ट्रेन से खींचकर युवक की हत्या, बहियार में दौड़ाकर धारदार हथियार से काट डाला
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

अपराधियों ने लूटपाट के दौरान दोनों के पास से मोबाइल,नकद, बैग, व कागजात वगैरह ले लिया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की छानबीन किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी है. जल्द मामले का उद्भेदन कर अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

राजद नेता को लूटा, स्कॉर्पियो चालक की हत्या तक कर दी

बताते चलें कि एक दिन पहले राजद नेता विवेकानंद यादव से रेलवे ओवरब्रिज पर अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की थी. वो एक शादी समारोह में भाग लेकर वापस लौट रहे थे इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उनकी बाइक को रोक लिया और हथियार सटा दिया. राजद के जिला उपाध्यक्ष से लूटपाट करने के बाद अपराधी फरार हो गये थे. उससे पहले भी एक घटना घटी थी जब सुल्तानगंज के अबजूगंज चौक पर अपराधियों ने एक स्कॉर्पियो को रेाककर लूटा था. लूट का विरोध करने पर गाड़ी के चालक की हत्या गोली मार कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें