बिहार: बेगूसराय में रिटायर्ड अफसर के घर में भीषण डकैती, पति-पत्नी को बंधक बनाया और लूटपाट के बाद हो गए फरार
बेगूसराय के मंसूरचक में एक रिटायर्ड ओवरसियर के घर में भीषण डकैती की गयी. डकैतों ने घर के अंदर ही लोगों को कैद कर लिया और लाखों की लूट के बाद फरार हो गए.
बेगूसराय में फिर एकबार भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. एक रिटायर्ड ओवरसियर के घर में तीन से अधिक की संख्या में बदमाश बीती रात को घुस गए और जमकर लूटपाट किया. घटना मंसूरवक के वीरगंज की है जहां ओवरसियर रामपुकार महतो के घर में घुसकर डकैतों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान घर में मौजूद लोगों को बंधक बना लिया गया. गृहस्वामी व उनकी पत्नी के हाथ पैर बांध दिए और डकैती की घटना को अंजाम दिया. डकैतों ने लूट के बाद CCTV का हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले लिया और फरार हो गए.
लूट के बाद डीवीआर लेकर भी भागे
मंसूरचक थाने का बीरगंज गांव की यह घटना है. इस इलाके के बारे में बताया जाता है कि यह समस्तीपुर और बेगूसराय जिले का बॉर्डर इलाका है. जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड ओवरसियर रामपुकार घर में सोए हुए थे. चार की संख्या में हथियाबंद बदमाश उनके घर में प्रवेश कर गए. हथियार के बल पर रामपुकार महतो और उनकी पत्नी को बंधक बना लिया और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घर में रखे जेवर और कैश लूटने की बात सामने आ रही है. वहीं सीसीटीवी का डीवीआर भी डकैत अपने साथ लेकर चले गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Also Read: बिहार: जमुई के गिद्धौर और सिकंदरा में पुलिस पर हमला, कहीं कुर्की तो कहीं कैदी की मौत के बाद मचा बवाल
घर में घुसे चोर, बंधक बनाकर की लूटपाट
इधर, बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामदीरी पंचायत दो लवहरचक निवासी मुन्ना सिंह के घर से बीती रात चोरों के द्वारा चोरी कर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. इस संबंध में गृह स्वामी मुन्ना सिंह की पत्नी रानी देवी ने बताया कि हम अपने बेटी नेहा कुमारी को बीए पार्ट वन की परीक्षा दिलाने बरौनी गये थे. वहीं रात में रिश्तेदार के यहां ठहर गये. घर में मेरी सासू मां व पुत्रबधु थी, जिसका फायदा उठाते हुए चोर बीती रात लगभग 12:00 बजे घर का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गए. उसके बाद संदूक एवं गोदरेज का ताला तोड़कर सोना-चांदी के जेवरात एवं 35 हजार रुपये नगद लेकर फरार हो गये. रात में जब मेरी पुत्रवधू सोनम देवी जगी और हल्ला करने लगी, तो चोरों ने दूसरे रूम में ले जाकर उसे बंद कर दिया. साड़ी से फंदा लगाकर मारने की भी धमकी चोर ने दी. उसके बाद सभी चोर भाग निकले. रानी देवी ने बताया कि एक चोर की पहचान मेरी पुत्रबधु ने कर ली है. उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस पूछताछ कर रही है.
बेगूसराय में लूट की घटना बढ़ी
गौरतलब है कि बेगूसराय में पिछले कुछ दिनों से लूट की घटनाएं बढ़ी है. हाल में ही आभूषण के एक दुकान में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वहीं लुटेरे इस घटना को अंजाम देकर आसानी से भाग निकले. पुलिस अभी तक इस केस में सफलता हासिल नहीं कर सकी है. पुलिस ने पहले 50 हजार और अब 1 लाख तक इनाम की राशि बढ़ा दी है. वहीं कुछ दिनाें पहले ही एक ही रात में कई घरों में डकैती की घटना सामने आ चुकी है.