पटना. पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के 90 फुट के पास भावा कॉलोनी स्थित उषाश्री गैस एजेंसी में रविवार की शाम तीन अपराधियों ने लूटपाट की. अपराधियों ने गैस एजेंसी के मालिक समेत चार स्टाफ को हथियार के बल पर बंधक बनाया और कलेक्शन के चार लाख रुपये लेकर फरार हो गये. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पत्रकार नगर थाना और कंकड़बाग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. अपराधी लूटपाट करने के बाद 90 फुट बाइपास की ओर फरार हो गये. सूचना मिलते ही मौके पर सिटी एसपी पूर्वी संदीप सिंह भी पहुंचे. अपराधियों ने स्टाफ के साथ मारपीट भी की है.
एजेंसी के मालिक निशांत सिंह ने बताया कि शाम साढ़े छह बजे का वक्त होगा. रविवार को कार्यालय बंद था और कलेक्शन के रुपये की गिनती हो रही थी. निशांत सिंह अपने ही मकान के नीचे ही मां के नाम पर उषा श्री गैस एजेंसी खोल रखी है. उन्होंने बताया कि एक स्टाफ कलेक्शन लेकर कार्यालय के पीछे के दरवाजे से अंदर आ रहा था, तभी दो अपराधी उस पर पिस्टल तान दिया. अपराधी उसे एजेंसी के अंदर ले आये. हाथों में हथियार देख मेरे साथ अन्य स्टाफ डर गये. दोनों अपराधी सबसे पहले डीवीआर को उखाड़ दिया. इस दौरान दोनों अपराधियों ने रवि नाम के स्टाफ को दो-तीन थप्पड़ भी मारा और सभी के मोबाइल ले लिया. इसके बाद पैसा लेकर सभी बाहर निकल गये. पहले से बाइक लेकर बाहर खड़े एक अपराधी के साथ तीनों 90 फुट बाइपास की ओर फरार हो गये.
निशांत ने बताया कि अंदर घुसे दोनों अपराधी हेलमेट और मास्क भी लगाये हुए थे. दोनों के पास पिस्टल था. अपराधियों ने भागने के दौरान सभी का मेरा और मेरे स्टाफ का मोबाइल ले लिया. जब अपराधी फरार हो गये और बाहर आया तो देखा कि सभी के मोबाइल बाहर फेंके हुए हैं. मैं मोबाइल लेकर भागा-भागा थाना पहुंच गया और जानकारी दी. सूचना मिलते ही मौके पर कंकड़बाग और पत्रकार नगर थाने की पुलिस पहुंच गयी. पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
Also Read: भोजपुर में सड़क हादसा, असंतुलित होकर पलटी पिकअप वैन, नौ जख्मी, दो की हालत गंभीर