बिहार: गोपालगंज में श्रीराम फाइनेंस कंपनी और ओरिएंटल इंश्योरेंस बैंक में लूट, विरोध कर रहे कर्मी को मारी गोली

गोपालगंज में श्रीराम फाइनेंस और ओरिएंटल इंश्योरेंस बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया गया. आधा दर्जन से अधिक बदमाश एकसाथ पहुंचे और दोनों संस्थानों में लूटपाट करके फरार हो गए.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 2, 2024 1:32 PM

गोपालगंज में बेखौफ होकर अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. आधा दर्जन से अधिक की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर एकसाथ फाइनेंस कंपनी और ओरिएंटल इंश्योरेंस बैंक में लूटपाट की है. लूट का विरोध करने पर एक कर्मी को गोली भी बदमाशों ने मार दी. जख्मी कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. नकाब और हेलमेट लगाकर फायरिंग करते हुए बैंक में ये बदमाश घुसे और लूटपाट करके फरार हो गए. फिलहाल घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में पुलिस पहुंची और छापेमारी कर रही है.

लूट का विरोध करने पर कर्मी को मार दी गोली

शहर के बीचोबीच नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ के पास अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. सुबह करीब 10 बजे आधा दर्जन से अधिक की संख्या में अपराधी नकाब और हेलमेट पहनकर पहुंचे. दोनों कंपनी एक ही बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर है. अपराधी फायरिंग करते हुए बैंक के अंदर प्रवेश कर गए. अभी दोनों संस्थानों में काम पूरी तरह शुरू भी नहीं हुआ था. कर्मियों का दफ्तर आने का सिलसिला जारी ही था. इस बीच ये अपराधी अंदर घुस गए. कर्मियों को गन प्वाइंट पर रखकर कैश वाली स्ट्रांग रूम की चाबी ये अपराधी मांगने लगे. दोनों कंपनी के अंदर मौजूद कर्मियों को बंधक बना लिया. इस दौरान श्रीराम फाइनेंस के कर्मी बबलू कुमार ने जब लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसके पैर में गोली मार दी. जिससे अन्य कर्मियों में दहशत और बढ़ गया.

Also Read: बिहार में शराब मामले में कार्रवाई को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, इन मामलों में बाइक नहीं होगी जब्त..
सायरन बजने पर भागे बदमाश

ओरिएंटल इंश्योरेंस बैंक के कर्मी ने बताया कि बैंक मैनेजर समेत सभी कर्मियों को बदमाशों ने बाथरूम में बंद कर दिया. लूटपाट उन्होंने शुरू कर दी. दिनदहाड़े एक साथ दो संस्थानों में लूट की गयी. बंधक बनाए गए कर्मियों की जेब से मोबाइल और कैश भी बदमाशों ने निकाल लिए. वहीं जब सायरन बजने लगी तो सभी बदमाश फरार हो गए. इधर मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस भी हरकत में आई और छानबीन में जुट गयी.

एसपी ने SIT का गठन किया

इस लूटपाट की घटना को लेकर जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने एसआईटी का गठन कर दिया है. एसपी ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी होने का दावा किया है. सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में पुलिस की टीम छानबीन कर रही है. बता दें कि अपराधियों ने लूट के बाद बैंक के कई सीसीटीवी का डीबीआर भी निकाल लिया और अपने साथ लेकर भाग गए.

Next Article

Exit mobile version