Bihar Crime News: इन दिनों चाहे किसान हों या मजदूर, कामगार हों या व्यापारी सभी कैशलेश हो रहे हैं. व्यवहारिक रूप से पैसों का लेनदेन करने की बजाय लोग डिजिटल ट्रांजेक्शन पर ज्यादा यकीन करने लगे हैं. इसी रेस में अब अपराधी भी शामिल हो गए हैं और लूट जैसी संगीन अपराध की घटना को भी डिजिटल रूप में ही अंजाम देने लगे हैं. एक ऐसा ही मामला जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र में भी सामने आया है, जहां अपराधियों ने कैशलेश तरीके से लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
मामला खैरा थाना क्षेत्र के पूर्वी कोल्हुआ का है जहां स्थित एक आरा मिल पर बीते देर रात हथियारबंद अपराधियों ने लकड़ी कारोबारी को लूट का शिकार बनाया. इस दौरान जब गल्ले में कुछ नहीं मिला तब अपराधियों ने डिजिटल तरीके से उक्त कारोबारी को लूट का शिकार बनाया. मामले को लेकर खैरा थाना में आवेदन देकर कारोबारी ने कार्रवाई की भी गुहार लगाई है.
घटना को लेकर पीड़ित कारोबारी अमित कुमार ने बताया कि पूर्वी कोल्हुआ में मेरा आरा मिल है. देर रात मैं अपने मिल में सो रहा था, तभी खटपट की आवाज सुनकर मेरी नींद खुली. मैंने देखा कि 3 की संख्या में नकाबपोश हथियारबंद अपराधी मेरे आरा मिल में घुस आए थे. इस दौरान उन्होंने वहां रखा गल्ला तोड़ दिया. वह पैसे की तलाश कर रहे थे, पर जब उन्हें गल्ले में पैसा नहीं मिला तब उन्होंने मुझे बंधक बना लिया. उनमें से एक ने मेरे गर्दन पर छुरी रख दिया, जबकि दूसरे ने मेरे साथ मारपीट भी की. उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी तथा मेरा मोबाइल फोन छीन लिया और मेरे मोबाइल बैंकिग का पिन कोड मांग लिया.
Also Read: Tiger News: बिहार के बगहा में आदमखोर बाघ का 2 बच्चियों पर हमला, पैर व कूल्हे से खींचा मांस, बाल-बाल बचीं
आरा मिल कारोबारी ने बताया कि इसके बाद 2 लोग मुझे बंधक बनाकर मिल के अंदर ही रुके रहे, जबकि उनमें से एक बाहर निकला तथा मोबाइल बैंकिंग एप से दस अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए 49 हजार 600 रुपया निकाल लिया. इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर पास के खेत में फेंक दिया तथा फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है तथा स्थानीय कारोबारियों में भी डर का माहौल है.
गौरतलब है कि जमुई जिले में बीते तीन-चार दिनों में अपराध की कई वारदात सामने आई है, जिससे अपराधियों का मनोबल दिखा है. अब इस मामले में कारोबारी ने कार्रवाई की गुहार लगाई है. खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि मामले को लेकर पीड़ित के द्वारा जानकारी दी गई है. घटना की सत्यता की जांच की जा रही है. आगे जो भी जानकारी मिलेगी उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
(जमुई से गुलशन कश्यप की रिपोर्ट)
Posted By: Thakur Shaktilochan